Sitapur: सीतापुर में जाम की झाम यातायात व्यवस्था हुई फेल, जुलूस के दौरान रोड डायवर्जन न होने से घंटों फंसे रहे लोग।
सीतापुर शहर में यातायात माह के दावे कागजों तक ही सीमित नजर आ रहे हैं। चालान अभियान तो चलता रहा लेकिन जमीनी स्तर पर यातायात
सीतापुर शहर में यातायात माह के दावे कागजों तक ही सीमित नजर आ रहे हैं। चालान अभियान तो चलता रहा लेकिन जमीनी स्तर पर यातायात प्रबंधन पूरी तरह फेल दिखाई दिया। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को उस समय जाम की विकट समस्या उत्पन्न हो गई जब सिख समाज द्वारा धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था।
जानकारी के अनुसार जुलूस लालबाग जेल रोड से होकर ग्रीकगज ट्रांसपोर्ट चौराहे आदि मार्गों की ओर बढ़ा। इसी दौरान नियमित यातायात और जुलूस को एक ही मार्ग से निकलने दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा पूर्व निर्धारित रोड डायवर्जन न किए जाने के कारण कुछ ही देर में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि दोपहिया चारपहिया वाहन एम्बुलेंस और स्कूली वाहन तक घंटों फंसे रहे। राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग जाम में फंसकर अपने जरूरी कार्यों में देरी से पहुंचे।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जुलूस के लिए प्रशासन से अनुमति दी गई थी तो उसी समय यातायात का वैकल्पिक मार्ग तय किया जाना चाहिए था। लेकिन यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था फैल गई।लोगों ने सवाल उठाया कि यातायात माह के नाम पर केवल चालान काटना ही क्या व्यवस्था है? यदि समय रहते रोड डायवर्जन किया जाता तो आम जनता को इस परेशानी से नहीं जूझना पड़ता।फिलहाल जाम खुलने में काफी समय लगा लेकिन तब तक लोगों का सब्र जवाब दे चुका था। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में किसी भी धार्मिक या सामाजिक आयोजन के दौरान यातायात की ठोस योजना बनाई जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
What's Your Reaction?