यूट्यूबर शादाब जकाती विवाद में घिरे- पति खुर्शीद की शिकायत के बाद इरम ने जारी किया वीडियो, कहा 'मैं अपनी मर्जी से जाती हूं'। 

मेरठ के प्रसिद्ध यूट्यूबर शादाब जकाती, जो '10 वाला बिस्कुट कितने का है जी' डायलॉग से वायरल हुए, एक नए विवाद में फंस गए हैं। यह विवाद

Jan 3, 2026 - 13:39
 0  39
यूट्यूबर शादाब जकाती विवाद में घिरे- पति खुर्शीद की शिकायत के बाद इरम ने जारी किया वीडियो, कहा 'मैं अपनी मर्जी से जाती हूं'। 
यूट्यूबर शादाब जकाती विवाद में घिरे- पति खुर्शीद की शिकायत के बाद इरम ने जारी किया वीडियो, कहा 'मैं अपनी मर्जी से जाती हूं'। 

मेरठ के प्रसिद्ध यूट्यूबर शादाब जकाती, जो '10 वाला बिस्कुट कितने का है जी' डायलॉग से वायरल हुए, एक नए विवाद में फंस गए हैं। यह विवाद उनके साथ रील और वीडियो बनाने वाली महिला सहकर्मी इरम से जुड़ा है। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने इंचौली थाना पहुंचकर रोते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि इरम कई दिनों तक घर से बाहर रहती है तथा शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने के बहाने बाहर जाती है। खुर्शीद ने कहा कि वह दिल का मरीज है तथा पत्नी उसे धमकाती है, गालियां देती है तथा जान से मारने की साजिश रच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादाब और इरम मिलकर उसे झूठे मुकदमों में फंसाने तथा हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि खुर्शीद ने थाने में हंगामा किया तथा खुद और बच्चों की सुरक्षा की मांग की, लेकिन अभी कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

खुर्शीद ने थाने में कहा कि इरम बिना जानकारी के घर छोड़कर तीन-चार दिनों तक बाहर रहती है तथा शादाब जकाती उसे अपने साथ ले जाते हैं। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि बुधवार को इरम देहरादून जाने वाली थी, लेकिन उनकी बीमारी के कारण विरोध करने पर इरम ने कहा 'तू मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता'। खुर्शीद का दावा है कि इरम शादाब के कहने पर ऐसा व्यवहार करती है तथा दोनों पैसे और रसूख का हवाला देकर कहते हैं कि वे अदालत और पुलिस को खरीद सकते हैं। खुर्शीद टायर रिपेयरिंग का काम करते हैं तथा परिवार में चार बच्चे हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई तथा कहा कि उनकी जान को खतरा है।

विवाद बढ़ने के बाद इरम ने अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया। इरम ने पति द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद तथा झूठा बताया। उसने कहा कि वह शादाब जकाती के साथ केवल काम करती है तथा वीडियो बनाने के बदले मेहनताना मिलता है, जिससे घर का खर्च चलता है तथा चार बच्चों की परवरिश होती है। इरम ने दावा किया कि वह अपनी मर्जी से शादाब के पास जाती है, काम करती है तथा जब चाहे घर लौट आती है। उसने कहा कि कोई जबरदस्ती नहीं है तथा शादाब उसे न तो दबाव डालते हैं और न ही कहीं जबरन ले जाते हैं। इरम ने पति पर मारपीट तथा पैसे की लगातार मांग करने का आरोप लगाया तथा बताया कि उनका तलाक हो चुका है। उसने इंचौली थाने में घरेलू मामलों को लेकर पहले से शिकायत दर्ज कराई हुई है।

पुलिस अधिकारी सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की तथा कहा कि खुर्शीद थाने पहुंचे थे लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि लिखित शिकायत मिलती है तो शादाब जकाती के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इरम के वीडियो में दिए बयान को भी ध्यान में रखा है। अभी तक मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है तथा जांच जारी है। शादाब जकाती ने इस विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। यह घटना 1 जनवरी 2026 के आसपास सामने आई तथा 2 जनवरी को विभिन्न रिपोर्टों में विस्तार से प्रकाशित हुई। शादाब जकाती पहले भी विवादों में रहे हैं, जैसे 2025 में एक वीडियो में नाबालिग बच्ची के साथ आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर गिरफ्तार हुए थे, लेकिन बाद में जमानत मिल गई। वर्तमान विवाद में इरम ने स्पष्ट किया कि वह काम के लिए अपनी इच्छा से सहयोग करती है तथा पति के आरोप गलत हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज किया तथा आगे की जांच के लिए कहा है।

Also Read- बिहार में विदाई समारोह में माफिया से उपहार लेने का मामला- पूर्व थानाध्यक्ष विनोद कुमार दोषी पाए गए, कारण बताओ नोटिस जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।