शाहजहाँपुर न्यूज़: नर्स की हत्या करने वाले शुभम शुक्ला का शव पेड़ से लटका मिला।
फै़याज़ सागरी\शाहजहाँपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र मे स्थित पिज्जा हब रेस्टोरेंट में स्टाफ नर्स की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शुभम शुक्ला ने आत्महत्या कर ली है।यह अनुमान शुभम शुक्ला के जारी वीडियो से लगाया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुभम ने एक वीडियो अपने सौतेले भाई कृष्ण कुमार को भेजा है।
जिसमें वह अपने और नैन्सी सिहं के प्रेम संबधों को स्वीकार करते हुए अपने विवाहित होने व एक पुत्र होने की भी बात कहता है।वीडियो में शुभम अपनी पत्नी व बेटे को धोखा न देने की बात कहता है। साथ ही नैन्सी सिहं को न छोडने की बात कहते हुए बताता है कि हम दोनों ने अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लिया था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि नैन्सी की हत्या के बाद शुभम ने आत्महत्या कर ली होगी। शुभम शुक्ला का शव पीलीभीत जनपद में उसके ही गाँव पंडरिया के जंगल में पेड़ से लटका मिला है।
What's Your Reaction?