Hardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए 07 दिसम्बर तक करे आवेदन - रमाकान्त
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14 दिसम्बर, 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह ...
हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14 दिसम्बर, 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत के 1500 जोड़ों का सामूहिक विवाह सी०एस०एन० महाविद्यालय, परिसर हरदोई में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
Also Read- Hardoi News: पीसीएस परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक।
जिसमें प्रतिजोड़ा रू0 51,000/- की दर से व्यय होगा, जिसमें कन्या के खाते में रू0 35,000/-उपहार सामग्री रू0 10,000/- व कार्यक्रम के आयोजन हेतु रू0 6,000/- की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजनान्तर्गत गरीब एवं असहाय इच्छुक अपना आवेदक 07 दिसम्बर 2024 तक जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर अपने-अपने सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत हरदोई में उपलब्ध कराये। प्राप्त उक्त आवेदन विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत से प्राप्त सूची/आवेदनों को जांच करने के उपरान्त विवाह हेतु पात्रता की स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।
What's Your Reaction?