हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वन विभाग की समितियों की बैठक।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण व जिला गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप आगामी वृक्षारोपण की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।
गंगा ग्रामों में मॉडल विलेज़ के सभी मानकों का संतृप्तीकरण किया जाये। राजा नरपत सिंह शहीद स्मारक स्थल पर वृक्षारोपण कराया जाये। गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, डीएफओ शशिकांत अमरेश व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?