Ballia News: जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृष्ण कान्त विश्वकर्मा उप जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया...
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष 2024 के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, बलिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृष्ण कान्त विश्वकर्मा उप जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज अलंकरण कर किया गया। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बेहतर प्रदर्शन कर जनपद प्रदेश एवं देश का नाम रौशन करें।
उद्धाटन मैच स्टेडियम रेड एवं इण्डियन क्रिकेट क्लब, नगरा में मध्य खेला गया जिसमें नगरा की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में अदित्य सिंह के 119, अखिलेश 22 रन के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में स्टेडियम रेड नें विशाल 61 रितुराज 32, मो0 साहिल 32, के बदौलत विकेट 8 के नुकसान पर 28 वे ओवर में 210 बना कर विजेता होकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
जिसमें एम्पायर की भूमिका में धर्मेन्द्र पाण्डेय, मो0 अब्दुल्लाह, अनीष राठौर, समीर सिंह अरूण चौरसिया, अभिषेक विश्वकर्मा, दीपराज शर्मा, जुबैर, दीपक आदि रहे।, इस अवसर पर, अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी, फुटबाल प्रशिक्षक मो0 ग्यासूद्दीन, शूटिंग प्रशिक्षक रोहित भारद्वाज अजय राज सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, राजेन्द्र यादव, एड0 मुश्ताक अहमद उपस्थित रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया। दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को स्टेडियम ब्लू एवं रसडा क्रिकेट क्लब के मध्य प्रातः 9.00 बजे से खेला जायेगा।
What's Your Reaction?