हरदोई आईएनए न्यूज़: लोको लाबी बालामऊ मे लोकों पायलट नें अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से किया विरोध प्रदर्शन।
बालामऊ\ हरदोई। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर लोको लाबी बालामऊ मे लोकों पायलट नें अपनी मांगों....
बालामऊ\ हरदोई। आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी के आवाहन पर लोको लाबी बालामऊ मे लोकों पायलट नें अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और नई पेंशन स्कीम को लेकर बाजू में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। कार्यक्रम मे लोको पायलट चंद्र कुमार, रितेश श्रीवास्तव, दीपक पाल, शशि, रवि कटियार, अमित कुमार, प्रिंस गुप्ता, जितेंद्र कुमार ,अतुल कुमार, धीरेंद्र यादव व अन्य साथी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: स्वरोजगार से संबंधित डाटा की प्रविष्टि रोजगार संगम पोर्टल पर अपलोड करें:-जिलाधिकारी
What's Your Reaction?