हरदोई: राजस्व लेखपाल के साथ मारपीट, 2 को पुलिस ने पकड़ा

पचदेवरा-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके में एक कानूनी जांच करने आये राजस्व लेखपाल के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते रविवार को राजस्व लेखपाल आकिल निवासी सकरावा, जिला कन्नौज ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि गांव गिरधरपुर, थाना पचदेवरा में एक व्यक्ति की मौत पानी के गड्ढे में डूबने से हो गई थी। जिसकी जांच करने के लिए राजस्व लेखपाल आकिल वहां पहुंचे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें - 11 साल बाद मिला न्याय, लड़की को भगाने के आरोप में 5 साल की सजा
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 नामजद व 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें से पुलिस ने गोविंद पुत्र जगदेव निवासी गांव गिरधरपुर, पचदेवरा और सुरजीत पुत्र नरसिंह निवासी गांव मैकपुर, पचदेवरा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य लोगों की तलाश अभी की जा रही है।
What's Your Reaction?






