सहारनपुर न्यूज़: ए.डी.एम वे एस.डी.एम के छापे से आर.टी.ओ दफ्तर के अफसरो में हड़कंप।
- बाहर बैठे दलालों में मची भगदड़ चार दलाल दबोचे
सहारनपुर: भ्रष्टाचार अवैध वसूली की शिकायतो को डी एम मनीष बंसल ने गंभीरता से लिया इसके बाद उनके निर्देश पर ए.डी.एम (ई) एवं एस.डी. एम की टीम ने आर.टी.ओ दफ्तर में मारा छापा तथा
चार बाहरी दलालों को छापा मारी दल ने दबोच लिया।
छापामारी कार्यवाही के दौरान आर.टी.ओ दफ्तर के एंट्री गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया था ताकि अंदर का कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकल सके तथा बाहर का कोई व्यक्ति अंदर ना जा सके। आर.टी.ओ दफ्तर में डी.एल बनवाने वाहनों की फिटनेस कराने के अलावा वाहनों स्वामित्व हस्तांतरण किये जाने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली के मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.एम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अर्चना द्विवेदी वह उप जिलाधिकारी सदर की टीम ने छापा मारकर दलाल राजेंद्र सैनी,सुरेंद्र कुमार,रवि समेत कईं अन्य को दबोच कर छापा मारी टीम अपने साथ ले गई।
एक बात यह है कि आर. आई,ए.आर.टी.ओ,पी.टी.ओ के लिये काम कराने वालों से नजराना वसूलने वाले बाहरी कर्मचारियों को छापामारी टीम से विभागीय अफसरों ने बचा लिया जबकि दबोचे गए दलालों को थाना जनकपुरी के सुपुर्द कर दिये गये है।
इसे भी पढ़ें:- रणथम्भौर के हठीले शासक राव हम्मीरदेव चौहान के बलिदान का ऐतिहासिक शोध।
ए.डी.एम (ई) एवं एस.डी.एम लगभग 12:20 बजे अपने लाव लश्कर के साथ छापा मारने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आर.टी.ओ दफ्तर पहुंचे तथा कार्यवाईही कर 12:42 पर यहां से निकल गए आर.टी.ओ दफ्तर मे छापा पडने की सूचना मिलते ही विभागीय अफसरो व दलालों में हड़कंप व भगदड़ मच गई तथा अन्य एजेंटों की दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद होते चले गए इस छापामारी कार्रवाई के बाद देखना यह है कि आर.टी.ओ दफ्तर में की जाने वाली अवैध वसूली बंद होती है या नहीं। छापामारी के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रही
What's Your Reaction?









