Madhya Pradesh News: कबाड़ से बना हवाई जहाज बना आकर्षण का केंद्र - शहर की सुंदरता बढ़ा रही ब्रांड एम्बेसेडर की कलाकृति।
ब्रांड एम्बेसेडर (brand ambassador) नेहा गर्ग (Neha Garg) और उनकी टीम ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए शानदार हवाई जहाज बनाया है। सीएमओ सतीष मटसेनिया के निर्देशन में....
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
बैतूल। कबाड़ से जुगाड़ का अगर बेहतरीन उदाहरण देखना है तो आप कहीं मत जाइये सिर्फ शिवाजी चौक और मुल्ला पेट्रोल पंप पर पहुंच जाईए। इन दोनों जगहों पर नगर पालिका की प्रथम महिला ब्रांड एम्बेसेडर ( brand ambassador) नेहा गर्ग (Neha Garg) के निर्देशन में बनाई गई आकर्षक कलाकृतियां हवाई जहाज और मोर राहगिरों का ना सिर्फ मनमोह रही है बल्कि राहगिर कुछ देर यहां पर रूककर कलाकृतियों को निहारते हुए सेल्फी भी ले रहे है। नगर पालिका के स्वच्छ सर्वेक्षण में निश्चित रूप से यह कलाकृतियां रैकिंग में उछाल लाने का काम करेगी।
- कबाड़ से बना दिया हवाई जहाज
ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग और उनकी टीम ने कबाड़ से जुगाड़ करते हुए शानदार हवाई जहाज बनाया है। सीएमओ सतीष मटसेनिया के निर्देशन में इस हवाई जहाज को शिवाजी चौक पर नगर पालिका द्वारा लगाया गया है। हवाई जहाज देखते ही बन रहा है। लोग पर यहां खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं।और ब्रांड एम्बेसेडर सहित उनकी टीम के द्वारा किए गए प्रयासों की मुक्त कण्ठ से सराहना भी कर रहे हैं। यह हवाई जहाज बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी खूब पसंद आ रहा है।
- नए कलेवर में नजर आ रहा मोर
नगर के मुल्ला पेट्रोल पंप कोठीबाजार के ठीक सामने नए कलेवर में लगाया गया मोर भी राहगिरों की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस मोर की खासियत यह है कि यह शिवाजी चौक के पास से ही दिखाई देना प्रारंभ हो जाता है। जब लोग इसके पास पहुंचते हैं तो कबाड़ से जुगाड़ के हुनर की तारीफ किए बिना नहीं रहते हैं। शहर में ताजा तरीन लगाई गई इन कलाकृतियों को लेकर प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा चर्चा भी की जा रही है कि शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसी तरह की कलाकृतियों को और लगाना चाहिए ताकि हमारा शहर भी खुबसूरत शहरों की तरह दिखाई दे सके।
- कबाड़ का किया उपयोग
ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग ने बताया कि उनकी टीम में शामिल श्रेणिक जैन, उमा सोनी एवं पायल सोलंकी के सहयोग से इन कलाकृतियों को बनाने में प्लास्टिक की वेस्ट बॉटलें, पुराने ब्रेश, गत्ते, डस्टबिन, टूटे टब, प्लास्टिक की पुरानी सीटें, टायर के टुकड़े सहित अन्य बेकार सामग्रियों का उपयोग करते हुए हवाई जहाज का निर्माण किया गया है। हवाई जहाज को शिवाजी चौक पर लगाने के बाद लोग इसे रूककर देख रहे हैं कि अंतत: यह किस सामग्री से बनाया गया है। गर्ग ने बताया कि आने वाले समय में और भी शानदार कलाकृतियां बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि शहर की सुंदरता और अधिक बढ़ सके।
What's Your Reaction?









