हरदोई: 35वीं राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग महिला/पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, दिव्यांग एवं इंक्लिन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन सिक्किम के गंगटोक स्थित पाल जोर स्टेडियम में 10 नवंबर से 13 नवंबर तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में हरदोई जनपद की होनहार खिलाड़ी अंजलि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
कोच पूनम तिवारी के नेतृत्व में भाग लेने वाली अंजलि ने 58 किग्रा सब जूनियर भार वर्ग में कर्लिंग में 20 किग्रा और हैक लिफ्ट में 97.5 किग्रा वजन उठाकर भारत स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया। अंजलि कनौजिया नियमित रूप से अंजलि शंकर व्यायाम शाला में अभ्यास करती हैं, जहां उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई।अंजलि की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता बेहद प्रसन्न हैं और उन्होंने बेटी की मेहनत को सराहा। हरदोई जनपद के लिए यह गौरव का क्षण है, जो युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।