Bengaluru News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रदेश कार्यालय का पूजन पूर्वक हुआ शुभारंभ
विशिष्ट अतिथि आनंद कृष्ण ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कर्नाटक में पत्रकारों की एकता को मजबूत करने के लिए, तथा संगठन के विस्ता...

By INA News Bengaluru.
बेंगलुरु: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ पूजन-भजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने मंगलदीप प्रज्जवलित किया। विशिष्ट अतिथि कर्नाटक हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त रजिस्टार आनंद कृष्ण ने अपनी धर्मपत्नी गीता के साथ देव मंच पर पूजन किया तथा एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि को गायत्री मंत्र अंकित अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।अपर्णा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बालिका अनैका ने श्री राम वंदना गीत गाया। अनीशा जैन ने 'जिस दिन मेरे प्रभुवर घर आएंगे, कोना-कोना घर का हम सजाएंगे' भक्ति गीत प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। सीताराम शास्त्री ने कन्नड़ भाषा में गणेश वंदना की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गोवा प्रदेश प्रभारी गोविंद रवि शंकर ने ' हे राम, जग में सांचो तेरो नाम' भजन प्रस्तुत किया।
Also Click: Hardoi News: अंतर्ध्वनि महिला विंग ने समर कैंप में बच्चों को दी स्वास्थ्य सुरक्षा की अहम जानकारियाँ
विशिष्ट अतिथि आनंद कृष्ण ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कर्नाटक प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कर्नाटक में पत्रकारों की एकता को मजबूत करने के लिए, तथा संगठन के विस्तार के लिए सुविधा रहेगी। उन्होंने पत्रकारों के हित में विधिक सहायता की आवश्यकता पड़ने पर, मदद करने का आश्वासन दिया।मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अब पत्रकारों का यह संगठन कर्नाटक ही नहीं दक्षिण भारत के अन्य प्रदेशों में भी पत्रकारों को संगठित करेगा। उन्होंने स्वरचित गीत की दो पंक्तियां प्रस्तुत करते हुए कहा कि निरंतर प्रयासरत रहने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है।"कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम हैं। विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है।"
इस अवसर पर उपस्थित एन के अरोड़ा, रामकुमार, श्याम, अखिलेश, निर्मल अरोड़ा, शांता व स्मिता कपूर आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अतुल कपूर ने किया।
What's Your Reaction?






