Ballia News: प्रधान पद का उपचुनाव, 4 प्रत्याशी मैदान में, विकास के अपने अपने दावे। 

खबर बलिया (ballia)के बेलहरी विकासखंड अंतर्गत राजपुर एकवना गांव से है जहां,  गांव के प्रधान की मृत्यु होने के बाद प्रधान पद के लिए इस...

Feb 15, 2025 - 14:53
 0  396
Ballia News: प्रधान पद का उपचुनाव, 4 प्रत्याशी मैदान में, विकास के अपने अपने दावे। 

Report S.Asif Hussain zaidi

खबर बलिया के बेलहरी विकासखंड अंतर्गत राजपुर एकवना गांव से है जहां,  गांव के प्रधान की मृत्यु होने के बाद प्रधान पद के लिए इस गांव में उपचुनाव होना  है जिसका 19 तारीख को मतदान है इस गांव में प्रधान पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में है। हर प्रत्याशी के गांव के विकास के अपने अपने दावे ।

सबसे पहले आपको इस राजपुर एकवना गांव की समस्या से अवगत कराते हैं। गांव वासियों सबसे बड़ी समस्या सड़क और कटान बताया। कहां बाढ़ के दिनों में अगर कोई बीमार पड़ जाए तो सड़क तक पहुंचा ही मुश्किल  हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों हमारे गांव के प्रधान बीमार पड़ गए । चुकि गांव की सड़कों पर पानी भरा था किसी तरह ट्रैक्टर के द्वारा गांव के बाहर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई । सड़कों की इतनी बुरी हालत है। इस गांव  में सड़क की सबसे बड़ी समस्या है।

ग्रामीणों ने बताया कि 20 वर्षों से इस गांव  की सड़क जर्जर पड़ी हुई है । नेता विधायक मंत्री केवल चुनाव के दौरान आये और चुनावी वादों की तरह इस गांव की तरफ ध्यान देना ही भूल जाते हैं। आए और वादे किए लेकिन आज तक इस गांव की सड़कों की हालत सुधार की आस में जर्जर  होती ही जा रही है। पर इन सड़कों को कोई नहीं बनवा रहा है। हम लोग इसी सड़क पर गिरते पड़ते 20 सालों से चलने को मजबूर हैं।ग्रामीण ने बताया कि इस गांव  कि दूसरी  समस्या यह है कि यह गांव नदी किनारे बसा हुआ है इसके कारण कटान का सामना करना पड़ता है । बाढ़ आने के साथ ही कटान शुरू  होने लगता है और कटान के बाद गांव गांव वालों को तरह-तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है अगर कोई बीमार पड़ गया तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है कि कैसे सड़क तक पहुंच जाए।  
ग्रामीणों का कहना है कि अगर अस्थाई ठोकर बन जाता है तो हम गांव वासी काटन की समस्या से बच जाएंगे। गांव वासियों ने बताया कि हम इसे संजोग कहे या दुर्भाग्य इसी गांव के निवासी   ऊंचे और अच्छे-अच्छे पदों पर रहे है। बावजूद इसके गांव का विकास नहीं हो पाया कि कोई ध्यान देने वाला नहीं है|

आईए बताते हैं आपको इस गांव में हो रहे प्रधान पद के उपचुनाव के माहौल गर्म क्यों है ।

2-  बतादे के इस गांव में प्रधान की आकस्मिक मृत्यु के बाद उपचुनाव में उतरे 4 प्रत्याशियों ने अपना पूरा दमखम झोक दिया है ,आपको बता दे प्रत्याशी बेबी देवी के प्रतिनिधि अनिल कुमार जो प्रधान की मृत्यु के बाद कई दिनों तक कार्यवाहक के रूप में उन्हें अधिकारियों द्वारा नियुक्त किया गया था।

अनिल कुमार ने बताया कि मैं जितना दिन रहा उतने दिनों में ही जटिल समस्याओं का समाधान किया, सबसे पहले गांव में रोशनी के लिए कई चौराहा पर लाईट लगवाया । 
गांव में सोखता बनवाना। और  जनता से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के साथ विकास के भी कार्य किये। श्रीअनिल ने बताया कि हमारे प्रत्याशी की मंशा है कि अगर हमें मौका मिला तो गांव को बेहतर विकास करके दिखाऊंगा, जिसकी चर्चा दूर दूर तक होगी

अनिल कुमार [ प्रत्याशी बेबी देवी के प्रतिनिधि]

3- उधर इसी चुनावी दंगल में उतरे युवा प्रत्याशी,जिनका नाम अविनाश यादव है युवा नई सोच के साथ चुनावी मैदान में है इनका कहना है कि गांव में कटान,जर्जर सड़क,स्वास्थ्य की समस्या है जिसका समाधान करना है का  और जनता ने मौका दिया तो हर जरूरत मंद लोगो तक सरकार की सभी लाभकारी योजनाओ  घर घर तक पहुचने के साथ साथ ही गांव का बेहतर विकास करूंगा|

अविनाश यादव [प्रधान पद प्रत्याशी]

4- तो वहीं कई जरूरी विकास कार्य करने के वादे के साथ चुनावी मैदान में उतरी प्रत्याशी रीता देवी के प्रतिनिधि हरेराम यादव ने कहा कि, अगर गांव की जनता ने मौका दिया तो गांव में  स्वच्छ जल की व्यवस्था के साथ ही सड़क की व्यवस्था भी ठीक करनी है। जो ठीक नही है।

5- उधर प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गांव में नाली खडीनजा सड़क अन्य कई जरूरत कार्य जिसका गांव की जनता को बेहद जरूरी है विकास करते हुए इन सभी चीजों का ध्यान रखूंगा|

राजेंद्र प्रसाद यादव [प्रधान पद प्रत्याशी]

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।