Mau News: उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत हुआ संस्कृति उत्सव का आयोजन।
शास्त्रीय एवं लोक संगीत की पृष्ठभूमि में प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित....

मऊ। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत नगर पालिका कम्युनिटी हाल परिसर में तहसील स्तरीय संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। संस्कृति कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विधाओं के कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
शास्त्रीय एवं लोक संगीत की पृष्ठभूमि में प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यता अनुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव कार्यक्रम कराया जा रहा है। इस उत्सव में जनपद के कलाकार अपनी योग्यता के विभिन्न कलाओं में शास्त्री गायन, बिरहा, निर्गुण, लोकगीत, कव्वाली आदि। सुगम संगीत में गीत गजल, भजन, देशभक्ति गीत एवं रामलीला सहित अन्य वादन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिला सूचना विभाग के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
तहसील स्तर से प्रत्येक विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जनपद मुख्यालय पर प्रतियोगिता 07-08 जनवरी को तथा मंडल मुख्यालय पर 10-12 जनवरी 2025 को प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर से चयनित प्रतिभागियों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ मुख्यालय लखनऊ में 18-20 जनवरी को तथा 23 जनवरी को लखनऊ में संपन्न प्रतियोगिता के विजयी कलाकारों को उत्तर प्रदेश पर्व में प्रतिभाग हेतु पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा दिनांक 24-26 जनवरी 2025 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पर्व के अवसर पर अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी जिला सूचना कार्यालय, विकास भवन जनपद मऊ से किया जा सकता है।
What's Your Reaction?






