Hardoi: जिलाधिकारी ने बैंकर्स बैठक में ऋण आवेदनों के त्वरित सत्यापन व वितरण के निर्देश दिए।
स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत बैंर्कस बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा
हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत बैंर्कस बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं आदि के सम्बन्ध में किये गये ऋण आवेदनों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में कराये और आवेदकों को समय पर ऋण उपलब्ध करायें। बैंक ऑफ इण्डिया की अच्छी प्रगति पर उन्होंने बधायी दी। उन्होंने कहा कि जिन शाखाओं की प्रगति खराब है उन बैंक शाखा प्रबंधकों पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?