हरदोई: जिले की 'महिमा' ने अमरोहा में पाया पहला स्थान, चाँदी की शलाका व 11000 रुपये से पुरस्कृत
महिमा गुरुकुल महाविद्यालय में 12वी की छात्रा है। महाविद्यालय की आचार्या डा0 सुमेधा एवं योग पतंजलि के प्रबंधक आचार्य बाल कृष्ण ने महिमा को चाँदी की शलाका व 11000/ रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर...
By INA News Hardoi.
श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा अमरोहा में आचार्या डॉ० सुमेधा के जन्मदिवस पर आयोजित गुरुकुलीय शास्त्र स्पर्द्धा में अष्टाध्यायी -भाष्य की शलाका प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर हरदोई जनपद के रहतौरा गाँव निवासी अनुराग श्रीवास्तव की पुत्री महिमा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विदित हो कि महिमा गुरुकुल महाविद्यालय में 12वी की छात्रा है। महाविद्यालय की आचार्या डा0 सुमेधा एवं योग पतंजलि के प्रबंधक आचार्य बाल कृष्ण ने महिमा को चाँदी की शलाका व 11000/ रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर गुरुकुल की आचार्या डा० सुमेधा ने सभी को निरन्तर प्रयास करने की प्रेरणा दी।
What's Your Reaction?









