हरदोई: अनुराग बने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा राष्ट्रीय महासचिव
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद आशीष श्रीवास्तव ने अनुराग श्रीवास्तव को संगठन के युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव बनाने का मनोनयन पत्र जारी कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभका...
By INA News Hardoi.
रिपोर्ट: अम्बरीष कुमार सक्सेना
जिले के रहने वाले एक युवा को उसके स्वजातीय संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जिले के शाहाबाद कस्बे के रहने वाले अनुराग श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने संगठन का युवा राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद आशीष श्रीवास्तव ने अनुराग श्रीवास्तव को संगठन के युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय महासचिव बनाने का मनोनयन पत्र जारी कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
बताते चलें कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए अनुराग श्रीवास्तव कई सामाजिक संगठनों में जुड़कर कार्य कर रहे हैं और वह कई वर्षों से कायस्थ समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं। अनुराग श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का युवा राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की सूचना मिलते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
What's Your Reaction?