हरदोई: परीक्षा व पर्व के दृष्टिगत 31 दिसम्बर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी:-जिला मजिस्ट्रेट
कोई भी व्यक्ति अपने मकान अथवा उसके परिसर में किसी प्रकार की ईंट, रोड़ा, पत्थर इत्यादि एकत्रित नहीं करेगा और न ऐसा करने के लिये किसी को बाध्य अ....
By INA News Hardoi.
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि माह दिसम्बर में 22 दिसम्बर 2024 (रविवार) को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाना है तथा 25 दिसम्बर, 2024 को क्रिसमस का पर्व मनाया जाना है। इसके अतिरिक्त 31 दिसम्बर को वर्ष 2024 समाप्त होकर 01 जनवरी से वर्ष 2025 का आगमन हो रहा है। क्रिसमस के पर्व पर क्रिस्चन समुदाय के लोग चर्चा में भारी संख्या में एकत्र होकर क्रिसमस पर्व को बडे हर्षाेल्लास के साथ मनाते है।
इसके अतिरिक्त नववर्ष के आगमन पर लोग होटलों आदि में अर्द्धरात्रि से ही एकत्र होकर तरह-तरह के आयोजन करते है। इन अवसरों पर प्रायः इस प्रकार की घटनाएं प्रकाश में आयी है कि त्योहारों पर व नववर्ष के अवसर पर अवांछनीय तत्वों द्वारा इनका लाभ उठाकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जाता है, जिसके कारण आपसी सौहार्द बिगाडने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हरदोई: गांजा मांगने पर ईंट-पत्थरों से सिर पर हमला कर के युवक की हत्या
साथ ही सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा-2024 एक अत्यन्त महत्वपूर्ण परीक्षा है और परीक्षा को निर्विघ्न, सकुशल व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी में तथा उसमें शामिल होने में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न होने पाये इसलिए क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत जनपद में निषेधाज्ञा लागू करना नितान्त आवश्यक प्रतीत होता है।
उन्होंने 06 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2024 तक की अवधि के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए परिशान्ति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद हरदोई की सीमा के अन्तर्गत निषेधाज्ञा आदेश पारित किया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस अवधि मे बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के किसी सार्वजनिक स्थल पर पॉच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगें, किन्तु यह प्रतिबन्ध राष्ट्रीय, धार्मिक समारोहों एवं मृतक संस्कारों के विषय में लागू नहीं होगें। कोई भी व्यक्ति अपने मकान अथवा उसके परिसर में किसी प्रकार की ईंट, रोड़ा, पत्थर इत्यादि एकत्रित नहीं करेगा और न ऐसा करने के लिये किसी को बाध्य अथवा प्रेरित करेगा।
यह भी पढ़ें: हरदोई: 12 दिसम्बर को होगा कृषक गोष्ठी का आयोजन
कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों व मार्गों पर परिवहन के साधनों से विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेगा। जनपद में कोई भी व्यक्ति जनसभा, प्रचार सभा तथा जुलूस आदि नगर मजिस्ट्रेट/सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट की बिना पूर्व अनुमति के आयोजित नहीं करेगा/करायेगा, यदि सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त कर कोई जुलूस निकलता है तो जुलूस के निकलने का स्थान, समय और मार्ग की सूचना स्थानीय पुलिस को कम से कम तीन दिन पहले दी जायेगी। कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह न तो किसी सार्वजनिक सम्पत्ति यथा रेल, रेलपथ, बस सार्वजनिक मार्ग, बस अड्डा, विद्युत तार, खम्भे, टेलीफोन व टेलीफोन तार को न तो क्षति पहुँचायेगा और न ही ऐसा करने के लिये किसी को बाध्य अथवा प्रेरित करेगा।
कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह सार्वजनिक सम्पत्ति, सड़कों, रेलवे लाईनों, बस मार्गों अथवा सार्वजनिक मार्गों को न तो अवरूद्ध करेगा और न ही कोई अवरोधक बनायेगा। कोई भी व्यक्ति न ऐसा करेगा और न ही किसी को ऐसा करने के लिए बाध्य एवं प्रेरित करेगा। सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के किसी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झण्डे आदि नहीं लगाये जायेंगे। कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह किसी भी दल विशेष अथवा धर्म, सम्प्रदाय के प्रति अमर्यादित तथा भावनाओं को भड़काने वाले भाषण नहीं करेगा और न ही बैनर, पोस्टर अथवा अन्य प्रकार से ऐसा करने के लिए किसी को उकसायेगा।
जनपद क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा, जिससे किसी धर्म, सम्प्रदाय, जाति के लोगों की भावना आहत हो या उनमें विद्वेश या तनाव पैदा हो। किसी भी अग्रणी व्यक्त्ति का पुतला लेकर चलना व फूंकना प्रतिबन्धित रहेगा।
उक्त अवधि में मनाये जाने वाले सभी त्योहार गैर पारम्परिक तरीके से नहीं मनाये जायेगें। उन्होंनें बताया कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 मी0 की परिवि के अन्दर व्यक्तियों का समूह के रूप में एकत्रित होना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस व अन्य संचार सम्बन्धी उपकरण तथा आई०टी० गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास परीक्षा के दौरान 200 मी0 की परिधि के अन्दर किसी प्रकार की फोटो स्टेट मशीन आदि का संचालन नही किया जायेगा। उक्त इस आदेश का उल्लंघन करना भारतीय न्याय संहिता धारा-223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।
What's Your Reaction?