Hardoi News: प्रधानी की पार्टीबंदी में रंजीशन लूट की झूठी घटना रची, पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया

पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसी के गांव के रामशरण, रामचरित व रामभान पुत्रगण श्री कृष्णा तथा ग्राम तुंदवल के ज्ञानसिंह पुत्र महिपाल सिंह यादव के द्वारा उनके साथ मारपीट करके उनकी मोटरसाइकिल में आग ...

Nov 10, 2024 - 20:51
 0  64
Hardoi News: प्रधानी की पार्टीबंदी में रंजीशन लूट की झूठी घटना रची, पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया

Hardoi News INA.

थाना सुरसा में बीते गुरूवार ग्राम प्रधान तुंदवल नरसिंह यादव द्वारा थाने पर सूचना दी थी कि तुंदवल पुल के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है तथा जिसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी गई है। सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। व्यक्ति की पहचान विनोद यादव पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम बदरुद्दीनपुर थाना सुरसा के रूप में हुई जिसको तत्काल सीएचसी सुरसा ले जाकर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कराया गया। मौके पर एक मोटरसाइकिल जली हुई पायी गयी थी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसी के गांव के रामशरण, रामचरित व रामभान पुत्रगण श्री कृष्णा तथा ग्राम तुंदवल के ज्ञानसिंह पुत्र महिपाल सिंह यादव के द्वारा उनके साथ मारपीट करके उनकी मोटरसाइकिल में आग लगाकर उनसे 50,000 रुपये लूट लिये गये है। तहरीर के आधार पर थाना सुरसा पर ज्ञान सिंह पुत्र महिपाल सिंह, रामशरण पुत्र श्रीकृष्ण, रामचरित पुत्र श्रीकृष्ण व रामभान पुत्र श्रीकृष्ण निवासीगण ग्राम तुंदवल थाना सुरसा जनपद हरदोई के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

Also Read: Hardoi News: विधिक जागरूकता रैली का आयोजन, बच्चों को OMR शीट पर अभ्यास कराया

उपरोक्त प्रकरण की इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व फारेंसिक टीम की सहायता एवं गहनता से जांच में वादी/पीडित विनोद उपरोक्त द्वारा ही अपने सहयोगी / समर्थकों क्रमशः ऊधम सिंह उर्फ मित्रसेन पुत्रb स्व0 हरिओम, सुनील पुत्र जगपाल, विनोद पुत्र गया सिंह,  पंकज पुत्र बाबूराम व नरसिंह पुत्र गया सिंह के साथ मिलकर पूर्व ग्राम प्रधान / ब्लॉक प्रमुख महीपाल सिंह यादव के पुत्र ज्ञान सिंह व उनके समर्थक रामशरण, रामचरित व रामभान पुत्रगण श्रीकृष्ण निवासीगण ग्राम तुंदवल थाना सुरसा को गांव की प्रधानी की पार्टीबंदी में रंजीशन झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने की योजना में स्वयं के द्वारा ही अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा देना तथा अपने सहयोगी ऊधम, सुनील व पंकज की सहायता से लूट की घटना कारित करवाना व रस्सी बंधवाने की पुष्टि हुई है।

Also Read: Deoband News: जीएसटी टीम की छापामारी से सराफा बाजार में मचा हड़कंप

पीडित विनोद के घर से ही ग्राम प्रधान को दिये जाने वाले 50,000 रुपये में से कुल 39,500 रुपये बरामद किये गये तथा करीब 10,500 रुपये खर्च होना बताया गया। थाना सुरसा पुलिस द्वारा उपरोक्त लूट की झूठी सूचना/योजना से संबंधित अभियुक्तगण ऊधम सिंह उर्फ मित्रसेन पुत्र स्व0 हरिओम निवासी ग्राम तुंदवल थाना सुरसा, हरदोई, सुनील पुत्र जगपाल निवासी ग्राम कैहटरा थाना सुरसा, हरदोई, विनोद पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम बदरुद्दीनपुर थाना सुरसा, हरदोई, पंकज पुत्र बाबूराम ग्राम बदरुद्दीनपुर थाना सुरसा, हरदोईव नरसिंह पुत्र गया सिंह ग्राम तुंदवल थाना सुरसा, हरदोई को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow