Hardoi News: सुरजीपुर के दो पक्षों में झड़प के बाद दलितों से मिलने पहुंचा BSP प्रतिनिधिमंडल, थाना प्रभारी सहित दरोगा को हटाने के स्वर गूंजे

उक्त प्रकरण में बसपा जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि मौके पर क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वार्ता हुई है कि मूर्ति लगवाने के लिए जिलाधिकारी से संवाद करना होगा. अध्यक्ष ने कहा, था....

Apr 18, 2025 - 21:55
 0  41
Hardoi News: सुरजीपुर के दो पक्षों में झड़प के बाद दलितों से मिलने पहुंचा BSP प्रतिनिधिमंडल, थाना प्रभारी सहित दरोगा को हटाने के स्वर गूंजे

By INA News Hardoi.

बेहटागोकुल- हरदोई: शाहाबाद के थाना बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सुरजीपुर में बीते 14- 15 अप्रैल शोभायात्रा पर पथराव को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प के बाद तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने संबंधी खबरों एवं जिले की सूचना के आधार पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए हरदोई जनपद के जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी के नेतृत्व में एक बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दलित समुदाय से मिलने पहुंचा.इन्हें पूरी घटनाक्रम का विवरण लेकर प्रदेश कार्यालय लखनऊ में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे. शुक्रवार को दोपहर करीब 3:30 बजे बसपा का प्रतिनिधिमंडल सुरजीपुर पहुंचा और दलित समुदाय के लोगों के साथ भगवान बुद्ध की प्रतिमा और डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को भी बारीकी से देखा.

Also Click: Bihar News: डॉ. बीरबल झा ‘विकसित भारत, विकसित बिहार’ अभियान के साथ बिहार में युवा क्रांति का नेतृत्व करेंगे, 24 अप्रैल को मधुबनी और 25 अप्रैल को दरभंगा में करेंगे जन संवाद

उन लोगों से मिलकर विस्तार पूर्वक वार्ता की. उन्होंने बताया कि बहन मायावती के निर्देश पर हम लोग आपसे मिलने आए हैं, बहन मायावती ने कहा है कि हम उनके साथ हैं, परेशान होने की जरूरत नहीं है.वहीं उक्त प्रकरण में बसपा जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि मौके पर क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी नायब तहसीलदार की मौजूदगी में वार्ता हुई है कि मूर्ति लगवाने के लिए जिलाधिकारी से संवाद करना होगा. अध्यक्ष ने कहा, थाना प्रभारी बेहटागोकुल और हल्का दरोगा को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए.इस मौके पर जिला प्रभारी राधेश्याम वर्मा, सुनील जौहरी, जिला अध्यक्ष सुरेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह, जिला महासचिव महेश कुशवाहा, जिला सचिव प्रेम शंकर गौतम, जिला कोषाध्यक्ष कफील खान, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल गौतम, अमर सिंह, प्रमोद सहगल, सर्वेश जनसेवा, हंस, रंजीत, विधानसभा प्रभारी अहिवरन लाल, छोटेलाल, विधानसभा अध्यक्ष अरविंद गौतम, संतराम बौद्ध, आदित्य, गौतम, आलोक वर्मा, रवेंद्र गौतम, सुनील गौतम आदि सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow