Hardoi News: खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के माध्यम से आधार नामांकन में हो रही अवैध वसूली
ब्लॉक संसाधन केन्द्र बेहंदर में खण्ड शिक्षा अधिकारी रतन लाल के माध्यम से राजकुमार यादव के द्वारा कराई जा रही अवैध वसूली को रोकने के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन चंद्र मोहन ने...

By INA News Hardoi.
बेहंदर- हरदोई: ब्लॉक संसाधन केन्द्र बेहंदर में खण्ड शिक्षा अधिकारी रतन लाल के माध्यम से राजकुमार यादव के द्वारा कराई जा रही अवैध वसूली को रोकने के संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन चंद्र मोहन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई को शिकायत पत्र देकर बताया है कि पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई के द्वारा निर्देशित है कि किसी भी सहायक अध्यापक को आधार नामांकन हेतु बी आर सी में न रखा जाए।
इसके लिए कार्यालय सहायक के रूप में कार्यरत अनुचर को आधार नामांकन हेतु नामित किया जाये। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई के निर्देशों की अवहेलना करते हुए बेहंदर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रतन लाल के द्वारा बेहंदर खुर्द प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजकुमार यादव से विद्यालय में साप्ताहिक हस्ताक्षर बनवाकर उनसे बी आर सी कार्यालय में आधार नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
Also Read: Uttrakhand News: टेंपो चालक व उसके साथी ने दो लड़कियों साथ की छेड़छाड़ मारपीट
इसके साथ ही राजकुमार यादव के द्वारा आधार बनवाने के लिए अभिभावकों से दो सौ रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक प्रत्येक आधार बनाने के लिए वसूली की जाती है। परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के आधार फार्म में त्रुटि निकाल कर उन्हें वापस कर दिया जाता है। वहीं जिनसे अवैध पैसा मिलता है उनका ही काम किया जाता है। इसके अलावा पांच सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये लेकर ही आधार और जन्म प्रमाण-पत्र बनाए जाते हैं। इसके साथ ही संशोधन फार्म कार्यालय से न प्राप्त कराकर पड़ोस की दुकान से 10 से 20 रु/- फार्म बिक्री कराए जा रहे हैं।
पत्र में आगे बताया कि रतन लाल खण्ड शिक्षा अधिकारी कहते हैं कि मेरे चिकन मटन का ध्यान रखना बस हमारी ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रतन लाल तो अब भ्रष्टाचार की परि सीमा लांघ चुके है। जिसमें आधार नामांकन जैसी विभागीय प्रक्रिया में भी राजकुमार यादव के माध्यम से आधार बनवाने के लिए अवैध वसूली की जा रही है। जब इसकी शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी से की गयी तो उनके द्वारा किसी भी विभागीय कार्यवाही में फंसाने की धमकी दी जाती है।
Also Read: Uttrakhand News: राजकीय जूनियर हाईस्कूल (पू.मा.) शिक्षक संघ के महेन्द्र अध्यक्ष व जलीस सचिव बने
विकास खण्ड बेंहदर में इस तरह की चल रही अनियमितता एवं अवैध वसूली पर रोक लगाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी रतन लाल एवं आधार बनवाने में अवैध वसूली करने वाले राजकुमार यादव को मूल विद्यालय में तैनात कर भ्रष्टाचार को रोकने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही बी आर सी पर तैनात अन्य किसी कर्मचारी को आधार बनवाने और संशोधन करवाने के लिए किसी व्यक्ति को नामित करें।
What's Your Reaction?






