Hardoi : मोबाइल छीनने से नाराज नहर में कूदी युवती का शव तीसरे दिन बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें इकरा की साइकिल मिली। पुलिस, ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई। तीसरे दिन मस्तीपुर
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश पुरवा मोहल्ले की एक युवती, इकरा खान (20), ने अपने पिता द्वारा मोबाइल छीनने से नाराज होकर बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के सैदपुर पुल से नहर में छलांग लगा दी थी। इकरा स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी। पिता ने मोबाइल के अधिक उपयोग के कारण उसे डांटकर फोन छीन लिया था। इससे नाराज होकर इकरा सुबह दवा लेने के बहाने साइकिल से घर से निकली और 18 किलोमीटर दूर सैदपुर नहर पहुंची। उसने एक राहगीर के फोन से अपनी सहेली को नहर में कूदने की बात बताई और फिर छलांग लगा दी।
परिजनों को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें इकरा की साइकिल मिली। पुलिस, ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई। तीसरे दिन मस्तीपुर नेवादा गांव के पास नहर से इकरा का शव बरामद किया गया। बेहटा गोकुल थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है और पंचनामा पूरा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Click : Special : अमेरीका का 'एचआईवी' मरीजों की सुविधा रोकना अमानवीय कदम?
What's Your Reaction?