Lucknow: तिरंगे के रंगों में रचा-बसा है भारत का स्वाभिमान- नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी'
77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद कानपुर नगर के
Lucknow: 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जनपद कानपुर नगर के पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होते हुए राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ गर्व से फहराया एवं परेड का निरीक्षण कर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे महान संविधान के प्रति अटूट निष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं राष्ट्र की निरंतर प्रगति के संकल्प की प्रेरणा प्रदान करता है।शौर्य, संस्कृति एवं संवैधानिक मूल्यों के इस पावन संगम ने भारत की एकता, अखंडता एवं सुदृढ़ लोकतांत्रिक चेतना को प्रभावशाली रूप से अभिव्यक्त किया।
इस अवसर पर भारत माता के सभी वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं बलिदानियों को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिलाधिकारी सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, आरक्षीगण एवं अन्य सम्मानित-जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?









