सम्भल में डॉक्टर शहजाद बॉडी लाइन सेंटर अस्पताल में अनियमितताएं उजागर, नगर मजिस्ट्रेट ने दिए नोटिस जारी करने के निर्देश।
नगर सम्भल स्थित डॉक्टर शहजाद बॉडी लाइन सेंटर अस्पताल के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को शिकायत प्राप्त हुई थी कि अस्पताल का भवन निर्माण नियमानुसार
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: नगर सम्भल स्थित डॉक्टर शहजाद बॉडी लाइन सेंटर अस्पताल के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को शिकायत प्राप्त हुई थी कि अस्पताल का भवन निर्माण नियमानुसार नहीं किया गया है तथा रास्ते के दोनों ओर स्थित परिसर को अवैध रूप से एक ब्रिजनुमा संरचना बनाकर जोड़ दिया गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने विनियमित क्षेत्र के जेई सचिन के साथ अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल परिसर में मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य किया गया है। विशेष रूप से रास्ते के ऊपर अवैध रूप से ब्रिजनुमा संरचना बनाकर दोनों हिस्सों को जोड़ दिया गया है, जो निर्माण नियमों का उल्लंघन है। नगर मजिस्ट्रेट ने पाई गई अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पक्ष को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निरीक्षण के समय अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस धारक उपस्थित नहीं मिला। इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने संबंधित डॉक्टर को निर्देशित किया कि लाइसेंस धारक की अनुपस्थिति में दवाओं का वितरण स्वयं करें, अन्यथा की स्थिति में मेडिकल स्टोर तत्काल बंद कर दिया जाए। प्रशासनिक टीम द्वारा आगे भी ऐसे अस्पतालों की जांच की जाने की संभावना जताई जा रही है ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
Also Read- Saharanpur : भगवानपुर में एल्युमीनियम चोरी का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
What's Your Reaction?