Hardoi News: जल के बिना सूखे में दम तोड़ रही जल जीवन मिशन योजना, अधिकांश घर पानी से वंचित।
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल मुहैया कराना है. इसके अलावा, इस मिशन के ज़रिए जल आपूर्ति प्रणाली....

हरदोई के विकासखण्ड हरियावां के अंतर्गत ग्राम पंचायत जरेली में सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। यहां पाइपलाइन बिछाने के बाद घरों के बाहर तक पानी कनेक्शन का पाइप तो डाल दिया गया। लेकिन एक वर्ष पूरे होने के बावजूद भी टोटियों का अता पता तक नहीं है।जिसके कारण ग्राम पंचायत जरेली व मजरा हसैयामऊ,महोलिया,रायपुर गांवों समेत अधिकांश घरों में अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया।
बता दें कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल मुहैया कराना है. इसके अलावा, इस मिशन के ज़रिए जल आपूर्ति प्रणाली को मज़बूत करने और जल संरक्षण को बढ़ावा देने का भी मकसद है। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना भी है लेकिन ग्रामीणों ने बताया, टोटी ना लगने व पाइप टूटे हुए की शिकायत कई बार टोल फ्री नंबर व संबंधित अधिकारियों को भी बताई गई लेकिन संबंधित अधिकारियों ने शिकायत को टालमटोल करते हुए ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दे कर चुप्पी साध ली।
Also Read- Hardoi News: कीर्तिशेष राधेश्याम त्रिपाठी की पुण्य स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित।
अब ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या से जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि पानी को सड़कों और नालियों में बहने से बचाया जाए। एक वर्ष पहले पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते यह भी कहा कि यह योजना सिर्फ कागजों पर ही सीमित है ना कि जमीनी स्तर जल जीवन मिशन का भ्रष्टाचार जैसा कार्य प्रतीत हो रहा है।
यहां जिन घरों में पानी पहुंच रहा है वहां भी कई जगह पाइप खुले पड़े हैं और टोटियां नहीं लगी है। इस कारण पानी सड़कों और नालियों में बह रहा है। इस स्थिति से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।गांव के ग्रामीण अनुज सिंह,नीरज शर्मा,शिववीर सिंह,प्रकाश अर्कवंशी,अनूप सिंह आदि का कहना है घरों तक टोटी लगाने के लिए पाइप तो डाल दिया गया।
What's Your Reaction?






