Sambhal News: जनक्रांति एकता मंच ने संभल के पत्थरबाजों के वोट के अधिकार को खत्म करने की मांग, सौपा ज्ञापन।
संभल के गुन्नौर में म़ंच कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में जनक्रांति एकता मंच ने....
संभल के पत्थरबाजो का वोट डालने का अधिकार वापस लेने की मांग उठी है पत्थरबाजों को सरकारी योजनाओं का लाभ बंद करने तथा उपद्रव में हुए नुकसान की पत्थरबाजों से भरपाई की जनक्रांति एकता मंच ने मांग की है।
संभल के गुन्नौर में म़ंच कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में जनक्रांति एकता मंच ने संभल के पत्थरबाजों के वोट के अधिकार को खत्म करने की मांग की है। वहीं पत्थरबाजों को सरकारी योजना का लाभ बंद करने की मांग की गई है.संभल उपद्रव में हुई सलकारी और निजी संपत्ति के नुकसान की पत्थरबाजों से वसूली करने की मांग की गई है। हालांकि वोट और सरकारी योजनाओं का लाभ बंद करने की मांग नई है वहीं sp ने पत्थरबाजों से नुकसान की वसूली का पहले ही भरोसा दे दिया है।
Also Read- संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का ऐलान- अब वह खुद संभल जाएंगे, कहा- सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही..
What's Your Reaction?