Kanpur News: क्या हुआ तेरा वादा... सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, 1 करोड़ की डिमांड की, हकीकत जान सब हैरान

उनकी शादी बीते 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से हुई थी। जानकारी के मुताबिक लक्षिता की कुछ महीने पहले दिल्ली में सरकारी टीचर के पद पर नियुक्ति हो गई। इसके बाद मायके पक्ष के लोग आए दिन लक्षिता ..

Jan 21, 2025 - 00:39
 0  88
Kanpur News: क्या हुआ तेरा वादा... सरकारी नौकरी लगते ही पति को छोड़ा, 1 करोड़ की डिमांड की, हकीकत जान सब हैरान

By INA News Kanpur.

उत्तर प्रदेश के Kanpur से कथित तौर पर पत्नी द्वारा सरकारी नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ देने का मामला सामने आया है। मामला जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने का दरवाजा खटखटाया है और पुलिस से घर छोड़कर जा चुकी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है। नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित हंसपुरम निवासी बजरंग भदौरिया प्राइवेट स्कूल में मैनेजर हैं।

उनकी शादी बीते 22 फरवरी 2023 को साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से हुई थी। जानकारी के मुताबिक लक्षिता की कुछ महीने पहले दिल्ली में सरकारी टीचर के पद पर नियुक्ति हो गई। इसके बाद मायके पक्ष के लोग आए दिन लक्षिता को अपने साथ ले जाने लगे। पति बजरंग ने जब इसका विरोध किया। दरअसल, Kanpur में एक पत्नी ने अपने ही पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है। बता दें कि पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई और इसके बाद उसके सुर ही बदल गए, उसने अपने पति से ये अनोखी डिमांड कर दी है। पत्नी का कहना है कि अगर पति उसके साथ रहना चाहता है तो पहले एक करोड़ रुपये दे, तभी वह उसके साथ रहेगी।

Also Read: Meerut News: देश में 5 लाख 'रामायण' बाटेंगे सीरियल के 'श्रीराम', कहा- रामायण हमारी धरोहर

ऐसी डिमांड सुनकर पुलिस भी हैरान है। हालिया दिनों SDM ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच विवाद काफी चर्चा में रहा था। इसी तरह का एक मामला Kanpur के नौबस्ता थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बजरंग नाम के एक युवक की शादी साल 2023 में गाजियाबाद के लक्षिता नाम की युवती से हुआ था। शादी के बाद लक्षिता ने अपने पति बजरंग से सरकारी टीचर बनने की इच्छा जताई। पति ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ ससुराल वाले भी उसकी मदद करने के बजाय उसे धमका रहे हैं। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके परिवार ने उसे धमकाते हुए कहा है कि एक करोड़ रुपये देने तक वह उसकी बेटी को ससुराल भेजने के लिए तैयार नहीं होंगे।

इसके अलावा, पीड़ित पति ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी उसे और उसके परिवार को दहेज उत्पीड़न के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है। इतना ही नहीं, उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुर और दोनों साले ने उसे मारपीट भी की। इस मामले को लेकर Kanpur पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। लक्षिता के मायके वालों का कहना था कि मायके में रहकर जॉब करेगी। जब मन होगा तो ससुराल आएगी। जब लक्षिता के पति ने विरोध किया तो ससुरालीजनों ने झूठे मुक़दमें में फंसाने की धमकी दी।बजरंग का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ससुराल आई थी। बेवजह झगड़ा कर वापस मायके चली गई। लक्षिता के मायके वालों का कहना था कि मायके में रहकर जॉब करेगी। जब मन होगा तो ससुराल आएगी। जब लक्षिता के पति ने विरोध किया तो ससुरालीजनों ने झूठे मुक़दमें में फंसाने की धमकी दी। बजरंग का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ससुराल आई थी। बेवजह झगड़ा कर वापस मायके चली गई। पत्नी ने बजरंग से कहा कि अगर तुम मुझे एक करोड़ रुपया दो तो मैं तुम्हारे साथ पहले की तरह रह सकती हूं। पत्नी लक्षिता की ये बातें सुनकर बजरंग के पैरों तले से जमीन खिसक गई। परेशान होकर उसने लक्षित के माता-पिता से बात की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

अब पीड़ित पति बजरंग ने Kanpur के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिससे उसकी पत्नी उसे वापस मिल सके। बजरंग ने बताया कि वह बहुत परेशान है, उसकी खूब बेइज्जती हो रही है और उसकी पत्नी उसके पास रहने को तैयार नहीं है। रहने के एवज में पत्नी एक करोड़ रुपये मांग रही है। इस संबंध में DCP South महेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों के बीच विवाद और लड़ाई की वजह  पता की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला और उसके घर वालों को Kanpur बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। अब पीड़ित पति बजरंग ने Kanpur के नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। जिससे उसकी पत्नी उसे वापस मिल सके। बजरंग ने बताया कि वह बहुत परेशान है, उसकी खूब बेइज्जती हो रही है और उसकी पत्नी उसके पास रहने को तैयार नहीं है। रहने के एवज में पत्नी एक करोड़ रुपये मांग रही है। इस संबंध में DCP South महेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों के बीच विवाद और लड़ाई की वजह  पता की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला और उसके घर वालों को Kanpur बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow