Lucknow : मंत्री एके शर्मा ने सेवा पखवाड़ा और दुर्गा मेला में हिस्सा लिया, महिलाओं का किया उत्साहवर्धन

इस दौरान मंत्री शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के तहत अमरजीत कुमार, सत्यम कुमार, दीपक शुक्ला, संतोष राय, मोहम्मद शादाब, अनीता देवी, गुड्डी देवी, नमिता सोनक

Sep 22, 2025 - 00:14
 0  28
Lucknow : मंत्री एके शर्मा ने सेवा पखवाड़ा और दुर्गा मेला में हिस्सा लिया, महिलाओं का किया उत्साहवर्धन
मंत्री एके शर्मा ने सेवा पखवाड़ा और दुर्गा मेला में हिस्सा लिया, महिलाओं का किया उत्साहवर्धन

लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ जिले के भ्रमण के दौरान शीतला माता मंदिर प्रांगण में आयोजित सेवा पखवाड़ा और दुर्गा मेला उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। हस्तनिर्मित उत्पादों को देखते हुए उन्होंने महिला उद्यमियों से उनके निर्माण की प्रक्रिया, विपणन और बिक्री के बारे में विस्तार से जानकारी ली।उन्होंने कहा कि महिलाएं जब आत्मनिर्भर बनती हैं तो पूरा परिवार और समाज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी आय बढ़ाने और उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मंत्री शर्मा ने अन्य विभागों के लगाए गए स्टलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।इस दौरान मंत्री शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के तहत अमरजीत कुमार, सत्यम कुमार, दीपक शुक्ला, संतोष राय, मोहम्मद शादाब, अनीता देवी, गुड्डी देवी, नमिता सोनकर सहित अन्य लाभार्थियों को सांकेतिक चेक और आवास की चाबियां वितरित कीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थी जो योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उनके आवेदन लेकर उन्हें योजनाओं से जोड़ा जाए।अपने संबोधन में मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज सेवा और जनकल्याण का अभियान है। इसका लक्ष्य है कि सरकार की हर योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़ा की अवधि में सभी पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित हो। मंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब उनका लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचेगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, उद्यमी, लाभार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Also Click : Gorakhpur : जन विश्वास बनाए रखना ही कारोबार की सबसे बड़ी पूंजी : सीएम योगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow