Lucknow : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 17 व 18 सितम्बर को लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन करेगा

बैठक में गठित चार सदस्यीय टीम ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और महोत्सव को सफल बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की। इस दौरान प्रति

Aug 27, 2025 - 21:20
 0  24
Lucknow : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 17 व 18 सितम्बर को लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन करेगा
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 17 व 18 सितम्बर को लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन करेगा

महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर प्रदान करना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आगामी 17 व 18 सितम्बर को लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के सुगम संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन की तैयारी के लिए कौशल विकास मिशन मुख्यालय में अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में गठित चार सदस्यीय टीम ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और महोत्सव को सफल बनाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की। इस दौरान प्रतिभागियों की सुविधा, प्रशिक्षण साझेदारों की भागीदारी, उद्योगों के साथ समन्वय तथा युवाओं तक अधिकतम सूचना पहुँचाने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने कहा कि लखनऊ कौशल महोत्सव युवाओं के लिए एक सशक्त अवसर होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण, रोजगार और उद्यमशीलता से जुड़ी संभावनाओं से परिचय कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं।

IndiaSkillsCompetition2025 की तैयारियों को लेकर भी मिशन मुख्यालय में अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन के वित्त नियंत्रक संदीप कुमार, सहायक निदेशक डॉ. एम.के. सिंह, सहायक प्रबंधक राम सहारे, सहायक प्रबंधक शिखा शुक्ला, DDUGKY के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर श्री राजू पटेल, ITOT के प्रतिनिधि, NSDC के स्टेट इंगेजमेंट ऑफिसर विनय द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम के प्रभावी अनुश्रवण, क्रियान्वयन एवं सुचारू संचालन हेतु रणनीति बनाये जाने पर चर्चा की गई।

Also Click : Lucknow : कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कारागार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया, प्रशिक्षुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow