MahaKumbh 2025: एआई चैटबॉट का नया अवतार बताएगा एक किमी दायरे की पार्किंग, फूड कोर्ट और अस्पताल। 

तीन नए फीचर के साथ दिखेगी महाकुम्भ की सटीक मैपिंग, हर सेक्टर एरिया के बारे में समझाएगा एआई चैटबॉट...

Jan 22, 2025 - 18:18
 0  31
MahaKumbh 2025: एआई चैटबॉट का नया अवतार बताएगा एक किमी दायरे की पार्किंग, फूड कोर्ट और अस्पताल। 
  • रियल टाइम पीडीएफ तैयार कर सुविधा का संक्षिप्त विवरण और गूगल मैप लिंक श्रद्धालुओं के साथ साझा होंगे
  • क्यूआर स्कैन करते ही आ जाएगा शौचालय, प्रदर्शनियां और खोया-पाया केंद्र
  • बैंकिंग समेत पब्लिक वॉटर एटीएम, इवेंट, अट्रैक्शन और ट्रांसपोर्ट की जानकारी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा

MahaKumbh 2025 महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को अब किसी भी सुविधा और जानकारी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चैटबॉट का नया अवतार आ गया है। इसके अलावा इसमें तीन नए फीचर भी बढ़ाए गए हैं। एआई आधारित चैटबॉट श्रद्धालुओं को उनके एक किमी दायरे में पार्किंग, फूड कोर्ट और अस्पताल की सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा। 

  • महाकुम्भ मैपिंग और सेक्टर गाइडेंस में सहायक

एआई चैटबॉट न केवल श्रद्धालुओं को महाकुम्भ की सम्पूर्ण मैपिंग दिखाएगा, बल्कि हर सेक्टर की विशेष जानकारी और गूगल मैप लिंक भी प्रदान करेगा। अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इस चैटबॉट के जरिए लोग पार्किंग, ट्रांसपोर्ट, बैंकिंग, पब्लिक वॉटर एटीएम और अन्य सुविधाओं की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं।

Also Read- Ayodhya News: श्रीरामलला के मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, जयकारों से गूंजी अयोध्या, बड़ी संख्या में रामनगरी पहुंचे श्रद्धालु, सुरक्षा के रहे इंतजाम कड़े।

  • रियल टाइम पीडीएफ और क्यूआर स्कैन की सुविधा

चैटबॉट के जरिए श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार रियल टाइम पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें शौचालय, खोया-पाया केंद्र, प्रदर्शनियां और अन्य उपयोगी स्थानों की जानकारी होगी। क्यूआर कोड स्कैन करते ही महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर आ जाएगी।

  • तकनीक-आस्था के संगम ने आसान की दुनिया के सबसे बड़े आयोजन की राह

अब तक लाखों श्रद्धालु इस एआई चैटबॉट का उपयोग कर चुके हैं। इसके प्रभावी और आसान उपयोग से महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को व्यापक सहूलियत मिल रही है। चैटबॉट के जरिए तकनीक और आस्था के संगम से दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को सरल और व्यवस्थित बनाया जा रहा है। महाकुम्भ में यह चैटबॉट न केवल जानकारी देगा, बल्कि श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।