Sambhal Accident: सड़क हादसे में चाचा भतीजी की मौत, मचा कोहराम

जिसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली वाला ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। 

Nov 2, 2024 - 19:47
 0  60
Sambhal Accident: सड़क हादसे में चाचा भतीजी की मौत, मचा कोहराम

Sambhal News INA.

रिपोर्ट- उवैस दानिश

जनपद सम्भल के थाना असमोली के ग्राम परयावली में बाइक पर सवार होकर आ रहे चाचा-भतीजी की सड़क दुर्घटना में को मौत हो गई। दोनों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक बच्चा दुर्घटना में घायल हुआ है जिसे जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से आमने-सामने की उनकी भिड़ंत हो गई।

जिसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली वाला ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। दोनों मृतक भतीजी रेनू (14) वर्ष चाचा विजेंद्र (40) वर्ष निवासी परयावली थाना असमोली के रहने वाले हैं। आज शाम चाचा अपने भतीजे और भतीजी को लेकर किसी काम से सम्भल आ रहे थे।

तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवारों को सामने से भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भतीजी और चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल भतीजे हिमांशु को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज गया है। उधर ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Also Read: Sambhal News: ईमामे ईदगाह कारी राशिद का सरायतरीन मे भव्य स्वागत

उधर, इस हादसे के बाद मृतक परिजनों के घर पर कोहराम मच गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्राली अपने कब्ज़े में ले लिया है और दोनों के शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में पुलिस मुकदमा लिखकर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को जल्द पकड़ने की बात कह रही है। हालांकि, ट्रैक्टर कौन चला रहा था और वह था किसका। इसका भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow