Hardoi: आंगनवाड़ी निर्माण में शिथिलता पर वीडीओ मल्लावां को कारण बताओ नोटिस, NRLM समूह गठन व गरीबी उन्मूलन पर जोर।
स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा कि अध्यक्षता 15वा वित्त कीबैठक सम्पन्न हुई उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण
Hardoi: स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा कि अध्यक्षता 15वा वित्त कीबैठक सम्पन्न हुई उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य में शिधिलता पाई जाने पर वीडीओ मल्लावां कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए एक जिला पंचायत द्वारा अंत्येष्टी स्थल के कार्य में प्रगति लाए,आर आर सी सेन्टर में कूड़ा क्लेशन कार्य करने के डीपीआरओ को निर्देश दिए।
उन्होंने ने कहा कि NRLM के समूहों का गठन किया जाए, समूहों के खाता खुलवाने के निर्देश दिए,vmm को कड़ी चेतावानी जारी करने निर्देश दिए , जीरो पावर्टी से गरीब परिवार के समूहों को जोड़ने का कार्य करने निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, डीडीपीओ विनय कुमार सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?