Hardoi: दान बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह आयोजित।
स्मृतिशेष दान बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष
हरदोई: स्मृतिशेष दान बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने की, अतिथि के रूप में भाजपा नेता राजा बख्श सिंह, पीसीएफ डायरेक्टर राम बहादुर सिंह, तथा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह अटिया उपस्थित रहे। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य डॉ. शिवशरण सिंह चौहान ने स्व. दान बहादुर सिंह के आदर्श जीवन, समाजसेवा और योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत, शिलालेख अनावरण, एवं चित्र पर धूप-दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके बाद क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ. शिवशरण सिंह चौहान, राजेश सिंह, राजेन्द्र बहादुर सिंह, रमेश सिंह, एस.पी. सिंह, बनवारी सिंह, महेन्द्रपाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, इंजी. एस.सी. सिंह और प्रयाग सिंह प्रमुख रहे।
समारोह का संचालन राजकुमार सिंह एवं अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “दान बहादुर सिंह का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा-स्रोत रहेगा।” इस मौके पर शिव प्रकाश सिंह,अशोक सिंह लालू, योगेंद्र सिंह, सचिन सिंह एडवोकेट,संजय सिंह खजुरहरा,शैलेंद्र सिंह , नवल किशोर,दीप नारायण सिंह, सीमा सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे।
Also Read- Hardoi: डीएम की अध्यक्षता में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विकसित भारत पदयात्रा की समीक्षा बैठक।
What's Your Reaction?