Hardoi: सांड़ी थाने में स्कूल से मोटर पंप और ई-रिक्शा चार्जर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार।
जिले के सांड़ी थाना क्षेत्र में एक स्कूल से चोरी के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई 9 दिसंबर 2025 को
हरदोई। जिले के सांड़ी थाना क्षेत्र में एक स्कूल से चोरी के मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई 9 दिसंबर 2025 को हुई। पीड़ित शिवम पुत्र अतुल कुमार ने 8 दिसंबर 2025 को थाने में शिकायत की थी कि आरोपी शोभित पुत्र कैलाश सिंह निवासी ग्राम सकरा थाना लोनार और प्रवीण पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम पुन्नैया थाना लोनार ने स्कूल से आरो की मोटर पंप और ई-रिक्शा का चार्जर चुरा लिया। इस पर मुकदमा संख्या 575/25 धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ, बाद में जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
पुलिस ने दोनों को चोरी के सामान के साथ पकड़ा। बरामद वस्तुओं में एक आरो की मोटर पंप और ई-रिक्शा का चार्जर शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजीव भाटी और गजेंद्र कुमार ने योगदान दिया।
What's Your Reaction?