सहारनपुर न्यूज़: मौलवी सदाक़त पर हमला करने वालो पर मुकदमा दर्ज, जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी से की थी मुलाकात।
सहारनपुर: सहारनपुर में 4 दिन पूर्व कोर्ट रोड पर कार की मामूली टक्कर के बाद असामाजिक तत्वों द्वारा मौलवी सदाक़त की पिटाई की गई थी,उस मामले में आज तक मुकदमा भी दर्ज नही किया गया था,आज जमीयत उलेमा ए हिन्द के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे मौलाना मुहम्मद साजिद काशफ़ी(शहर सदर)मौलाना अब्दुल रज़्ज़ाक़(सेक्रेटरी दिल्ली)मौलाना सुलेमान क़ादरी,मौलाना हारून,मौलाना अब्दुल मालिक,मुहम्मद आकिल एडवोकेट शामिल थे।
इसे भी पढ़ें:- कानपुर न्यूज़: ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक दोस्त,पहल की शुरुआत।
एसपी सिटी से मुलाकात की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्येवाहि हो और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए,एसपी सिटी ने तुरंत ही थाना सदर इंस्पेक्टर को मुकदमा कायम करने के निर्देश दिये,आरके अरोड़ा और उसके पुत्र व क्रेटा कार HP24 F1805 के ड्राइवर व एक्टिवा स्कूटर नम्बर UP11BC 7622 के स्वामी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सदर थाना पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है
What's Your Reaction?