बिजनौर न्यूज़: अंगूरी के नशे में चढ़ा बदमाशी का असर- सरेआम तमंचा लहरा फैला दी लोगों में दहशत, पुलिस ने उतारी बदमाशी।
रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
मामला बिजनौर के नूरपुर का है। जहां एक युवक ने शराब का सेवन कर लिया और जब उसे शराब का नशा चढ़ गया तो वह धामपुर चौराहे पर पहुंचा और वहां कुछ मुस्लिम दुकानदारों पर रौब गालिब करने लगा। इतना ही नहीं हाथ में एक अवैध तमंचा लहराकर दुकानदारों पर बदमाशी दिखानी चाही, लेकिन वहां खड़े एक व्यक्ति ने उसका जमकर विरोध किया।
इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश न्यूज़: साइबर सेल बैतूल को मिली बड़ी सफलता- विधायक को फर्जी काल कर, पैसो की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
हालांकि उक्त युवक हाथ में तमंचा लेकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बदमाशी दिखाता रहा, क्योंकि उसे अंगूरी का नशा जो चढ़ा हुआ था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज का कहना है कि एक अदद तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल के साथ आरोपी सुमित चौहान पुत्र चरण सिंह निवासी मोर मखदूमपुर थाना शिवाला कलां को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
What's Your Reaction?