बलिया में किन्नरों का जमावड़ा- भृगु जी सहित मंदिरों में चढ़ाये 5 घंटे, बलिया के साथ साथ भारतवर्ष की खुशहाली के लिए मांगी दुआ।
Report-S.Asif Hussain zaidi
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां टाउन हॉल में भारी संख्या में पूर्वांचल भर से किन्नर समाज के लोग इकट्ठा होकर एक शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा निकाल कर जिले पांच मंदिरों मे घंटों चढायेंगी, ये शोभा यात्रा टाउन हाल से स्टेशन रोड़ होते हुए सीधे भृगु जी के मंदिर पहुंचकर घंटा को चढ़ाया घंटा चढ़ाने के बाद वहां से रामलीला मैदान होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए फिर, बाबागंगेश्वर होते हुए बाबा बालेश्वर मंदिर पहुंचकर समापन करने के बाद। फिर वहां से सिनेमा रोड होते हुए टाउन हॉल स्थित हनुमान मंदिर पर भी घंटा चढ़ाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- बलिया न्यूज़: अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार अधिकारियों का सहारा लेकर झूठ बोलावा रही हैं - रामगोविन्द चौधरी
किन्नर समाज की अध्यक्ष माधुरी नायक ने बताया कि इसका उद्देश्य अपनें जजमान को खुश करना है। वार्ता के दौरान माधुरी ने बताया जजमान मेरा दाता है जजमान मेरा भगवान है जजमान से मेरा हर रिश्ता है। जजमान का दिया खाती हूं ,जजमान का दिया पहनती हूं। और अपने जजमान के दिए पैसे में से काट कर उसे रखी थी, तो उसी पैसो से यहां अपने किन्नर समाज के लोगों को बुलाकर जजमान के लिए दुआ करना ही हमारा उद्देश्य है। और बाबा तो पृथ्वी के राजा हैं। बाबा के चरणों में कोटि-कोटि नमन और बाबा के चरणों हाथ जोड़ सनम्र निवेदन है कि, हमारा बलिया जिला खुश और संपन्न रहे। बाबा के आशीर्वाद से भाईचारा बना रहे और हर दुख से दूर रहे हमारे जिले सहीत पूरे भारत की उन्नति हो और खुशहाली हो अच्छा रहे।
What's Your Reaction?