Hardoi: अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने हारून पुत्र मुन्ना निवासी गांव कबीरपुर खमौली थाना बेहटा मुजावर उन्नाव को 315 बोर के एक अवैध तमंचे व 1 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।
Hardoi News INA.
कासिमपुर थाना पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने हारून पुत्र मुन्ना निवासी गांव कबीरपुर खमौली थाना बेहटा मुजावर उन्नाव को 315 बोर के एक अवैध तमंचे व 1 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह भी बताया कि हारून थाना इलाके का वारंटी अभियुक्त है।
What's Your Reaction?