बाराबंकी न्यूज़: दादी के हाथों मासूम पोती की मौत, बेटे को मां का मोह।

बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक सास ने अपनी बहु से विवाद करने के बाद दो साल की मासूम पोती को सड़क पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। लेकिन मां का इल्जाम अपने ऊपर लेकर पुत्र ने अपनी दुखी पत्नी को संकट में दाल दिया है।
जानकारी के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र के गंगोली निवासी राहुल चार भाईयों में सबसे बड़ा है। बीती शाम अपनी पत्नी के मायके होकर परिवार सहित घर लौटा था। घर आने पर उसने अपनी मां मायावती के साथ मिलकर पत्नी को पीटा था। झगड़ा बढ़ता गया और रात नौ बजे जब उसकी पत्नी सविता घर छोड़ कर जाने लगी तब मायावती ने दो वर्ष की मासूम रिया को सविता की गोद से छीन कर सड़क पर पटक दिया।
मासूम रिया के सिर और मुँह में लगी गंभीर चोटों से उसकी मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। लेकिन राहुल रावत ने अपनी मां का पक्ष लेते हुए बेटी की मौत का इल्जाम अपने सिर ले लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह थाने पर बिठा कर मामले की तह तक पहुंचने में जुट गई।
दूसरी तरफ एकलौती पुत्री की मौत और पति द्वारा हत्यारी सांस का पक्ष लिए जाने से आहत सविता ने अपने इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्राम राजा गधा निवासी अपने पिता को सूचित किया और पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। यहां उसने पत्रकारों को अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि उसके स्वसुर दूसरी पत्नी के साथ लखनऊ में रहते है, उसकी सांस मायावती को कोई रोकने टोकने वाला नहीं, सुबह से रात तक देशी शराब पीती है।
What's Your Reaction?






