Deoband News: खराब स्ट्रीट लाइटों को उतारा,लगाना भूले पालिकाकर्मी।
दारुल उलूम मार्ग सहित अन्य स्थानों से उतारी गईं थी खराब स्ट्रीट लाइटें...

देवबंद। नगर में अनेकों स्थानों पर पथप्रकाश के लिए लगाई गईं लाइटें खराब पड़ी थीं।पालिकाकर्मियों ने ठीक करने के लिए इन्हें उतारा,लेकिन वह लाइटों को लगाना ही भूल गए। जिसके चलते रात्रि में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नगर के मोहल्ला खानकाह सहित अन्य इलाकों में पथप्रकाश के लिए सड़क किनारे पोल लगाकर लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें पिछले काफी दिनों से खराब पड़ी थी।
बार बार शिकायत के बाद पालिकाकर्मियों ने इन्हें ठीक करने के लिए उतार लिया। लेकिन दो सप्ताह से अधिक का समय गुजरने के बाद भी आज तक लगाया नहीं गया। जिसके चलते लोगों को रात्रि में परेशानी उठानी पड़ रही है। पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार का कहना है कि जल्द ही लाइटों को लगवाया जाएगा।
What's Your Reaction?






