मसूरी: मजदूर संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

Aug 28, 2024 - 23:42
 0  28
मसूरी: मजदूर संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
संजय टम्टा, महामंत्री मजदूर संघ मसूरी

मसूरी।

मजदूर संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। मसूरी में मजदूर संघ के बैनर तले मसूरी साइकिल रिक्शा चालक, शिफन कोर्ट के बेघर हुए 84 परिवारों के सदस्यों और मजदूर संघ के कार्यकर्ता ने मसूरी के शहीद स्थल अपनी तीन सूत्रीय मांग जिसमें जिसमें साइकिल रिक्शाओं को ई रिक्शा में परिवर्तित किये जाने, मसूरी पुरूकुल रोपवे परियोजना के तहत बेघर किये गए 84 परिवारों को आवास दिलाया जाना और मसूरी बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग को पूर्व की तर्ज पर मजदूर संघ के नाम पर दोबारा  किये जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दषन शुरू कर दिया है। मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान और महामंत्री संजय टम्टा ने बताया कि पिछले कई समय से मजदूर संघ अपनी तीन सूत्रीयों मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - बलिया: न्यायालय का आदेश, गिरफ्तार कर दरोगा को पेश करें एसपी

जिस पर एसडीएम मसूरी द्वारा पिछले दिनों सकारात्मक रवैया अपनाते हुए उनकी मागों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही थी परन्तु दुर्भाग्यवष आज तक उनकी मांगेपूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को उनके द्वारा प्रशासन और नगर पालिका को अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वह 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है उन्होंने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वी शहीद स्थल पर ही धरना प्रर्दषन करते रहेगे। व 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी पी शहीद स्थल पर ही बैठे रहेंगे। जबकि 2 सितंबर को मसूरी के शहीद स्थल पर गोली कांड बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होगे। मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि 2 सितंबर को वह मुख्यमंत्री को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे और वार्ता करेंगे परंतु वह शहीद स्थल को किसी भी हाल में खाली नहीं करेंगे।

रिपोर्ट: सुनील सोनकर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow