सहारनपुर न्यूज़: डॉक्टर्स डे पर आईएमए के सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत मण्डपम का आयोजन।

Jul 2, 2024 - 15:24
 0  31
सहारनपुर न्यूज़: डॉक्टर्स डे पर आईएमए के सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत मण्डपम का आयोजन।
  • 86 बैच के चिकित्सको को मिला लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड

सहारनपुर: देहरादून रोड स्थित सिटी कन्वेंशन सेंटर में आईएमए ने डॉक्टर्स डे का अयोजन किया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर डॉ अजय सिंह,मेडिकल कालिज प्रिंसिपल डॉ सुधीर राठी,जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामानन्द,आईएमएम अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद,महेश ग्रोवर डॉ पंकज खन्ना द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष कलीम अहमद ने कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट को मैडिकल फील्ड से हटाए जाने की मांग रखी,ताकि रोगी और चिकित्सक के रिश्ते बेहतर हो सके।मुख्य अतिथि महापौर डॉ अजय सिंह ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी चिक्तिसको को बधाई दी और आईएमए की मांगों को सरकार तक पहुचाने में सहयोग देने की बात कही।इस अवसर पर 86 बैच के सीनियर चिक्तिसको को सम्मानित भी किया गया।

डॉ कलीम अहमद,डॉ नरेश नौसरान, डॉ इंदिरा सिंह,डॉ मोहन सिंह,डॉ रचना चावला,डॉ दीपा अनेजा,डॉ अनिल वोहरा को आईंएमए लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया इसके अतिरिक्त डॉ अनुश्री पांडे पांडे,डॉ उत्कर्ष नौसरान, डॉ रजत बंसल,डॉ प्रशस्ति,डॉ आर्यन सिंह,मनस्वी मेंदीरत्ता,डॉ अनन्या गुप्ता,डॉ रोहित मनचंदा,डॉ एश्ले हाइंस,डॉ राजश्री को स्पेशल अचिवमेंट अवार्ड दिया गया।

आईएमए की सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपशिखा खन्ना और डॉ पंकज खन्ना के निर्देशन में भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलकियां दिखाते हुए भारत मण्डपम में चिकित्सको ने विभिन्न राज्यो के सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रम पेश किए,बाल कलाकार अधिरा रानी लक्ष्मीबाई और अथर्व सुभाष चन्द्र बोस बनकर स्टेज पर आए इसके बाद इसमें उत्तर प्रदेश की झांकी में डॉ दीपशिखा खन्ना,डॉ इंदिरा सिंह,डॉ नूतन उपाध्याय,

रीता सिंह उत्तराखंड से डॉ आर एन बंसल और डॉ रश्मि बंसल बिहार से डॉ कामायनी तिवारी कश्मीर से डॉ हिमांशु,डॉ पंकज,डॉ मोहित,डॉ मनप्रीत,डॉ वैशाली पंजाब से डॉ कलीम अहमद,शाहीन,डॉ नागपाल,डॉ अवनीश सिंघल गुजरात से डॉ रीना गर्ग,दीपा राणा,चांद और डॉ सोनिया बनर्जी, राजस्थान से डॉ आकांशा ठक्कर, डॉ नीतू गोयल,महाराष्ट्र से डॉ शलभ, डॉ अमित,डॉ महेश और रश्मि ग्रोवर गोवा से डॉ ड़ी के गुप्ता, डॉ प्रशांत,डॉ अनुपम मलिक,डॉ पूजा आदि ने नृत्य प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर सीनियर चिक्तिसको के लिए रेम्प वाक का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर आईएमए परिवार के होनहार छात्र-छात्राओ शनाया जोशी,आर्यन जोशी,सृष्टि सहगल,दिव्यांश सहगल,समर्थ मखीजा,देवीना शर्मा,अर्थव,कृतिका,कियारा, पाखी,सोहम,आदित्य, रिया, सुगंधा, सुहानी, अहांन, आरव, बृंदा, हर्ष आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपशिखा और डॉ रीना गर्ग, डॉ पंकज खन्ना,डॉ महेश ग्रोवर,डॉ रविकान्त निरंकारी ने किया।इस अवसर पर शहर के चिक्तिसको ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।