Hardoi News: केरला एजुकेशनल स्कूल में हुआ प्रतिभा सम्मान का समारोह।
चेस कंपटीसन में कक्षा सातवीं की विद्यार्थी आराध्या ने प्रथम स्थान पाकर जीत हासिल की ...

हरदोई। केरला एजुकेशनल स्कूल चंदीपुर माधोगंज हरदोई में चेस कंपटीसन का आयोजन हुआ था जो प्रबंधक आयुष के माध्यम से आयोजित किया गया था। उसमें ढेर सारे विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उसी कार्यक्रम का परिणाम आज बच्चों के समक्ष रखा गया और प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चेस कंपटीसन में कक्षा सातवीं की विद्यार्थी आराध्या ने प्रथम स्थान पाकर जीत हासिल की एवं कक्षा छह के विद्यार्थी सुमित द्वितीय विजेता के रूप मे रहे।
Also read- Hardoi News: सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए चलायी जा रही अनेकों योजनायें: विधायक
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे विद्यालय के संस्थापक प्रसून कन्नौजिया जी उपस्थिति रहे उन्होंने बच्चों को प्रतिभा पत्र वितरित किए और बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए आदरणीय संस्थापक जी ने प्रेरित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति रहीं।
What's Your Reaction?






