कानपुर न्यूज़। जिला कारागार में भाइयों की कलाई पर सजी राखी, बहनों को जेल में मिला घर जैसा माहौल।

कानपुर। भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर कानपुर कारागार में समुचित व्यवस्था की गई. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कानपुर और दूर दराज से आने वाली बहनों के लिए जिला कारागार में व्यापक व्यवस्था की गई. जेल के बंद अपने भाइयों को राखी बांधने आने वाली बहनों को घर जैसी फिलिंग महसूस हो इसके लिए जेल प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए।
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर न्यूज़: दो दिन से गायब युवक की खो नदी मे मिली लाश परिवार मे मचा कोहराम मृतक का पत्नी से चल रहा था विवाद।
जेल परिसर में पानी की व्यवस्था करने के साथ ही बहनों के हाथों में मेहंदी लगाने का भी इंतजाम किया गया। रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर सबसे खास बात यह रही कि एक समाजसेवी संस्था ने परिसर में राखी और मिठाइयों का स्टाल लगाया. जो बहने राखी या फिर मिठाई लाना भूल गई हो, उनके लिए समाजसेवी संस्था द्वारा निशुल्क राखी और मिठाई उपलब्ध कराई जा रही है। जेल अधीक्षक बी ड़ी पाण्डेय ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों के लिए उचित व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष जेल के बाहर गीत संगीत का भी प्रबंध किया गया है, जिससे राखी बांधने आने वाली बहनों को घर जैसा माहौल मिल सके।
What's Your Reaction?






