कन्नौज न्यूज़: जिला जेल में रक्षाबंधन की रही धूम, जेल प्रशासन की व्यवस्था देख आई हुई महिलाएं काफ़ी खुश नजर आयीं।

Riport- Raees khan
कन्नौज जिला जेल रक्षाबंधन पर बंदी भाइयों को राखी बाँधने के लिये सुबह से ही भीड़ जुटी रहीं। भाइयों को राखी बाँधने आयी बहनों के लिये जेल प्रशासन ने विशेष तैयारियां कर रखी थीं। जेल के बाहर बड़ा सा पांडाल लगवाया गया था। इसके अलावा पानी, मिठाई और राखी का इंतिजाम भी जेल अधीक्षक ने करवाया था। मोबाइल शौचालय और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद रही। इसी तरह कुछ भाई भी जेल में अपनी बहनों से राखी बंधवाने आये।
इसे भी पढ़ें:- कानपुर न्यूज़। जिला कारागार में भाइयों की कलाई पर सजी राखी, बहनों को जेल में मिला घर जैसा माहौल।
कन्नौज जिला जेल अधीक्षक एम. ए. खान ने रक्षाबंधन पर जेल बंदियों के राखी बांधने के लिये आने वाली बहनों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा। बहनों को धूप से बचाने के लिये पांडाल लगवाये और शिफ्टवार बहनों की टोली को जेल के अंदर भेज बंदी भाइयों के राखी बंधवाई। जेल प्रशासन की व्यवस्था देख आई हुई महिलाएं काफ़ी संतुष्ट नजर आयीं। जेल अधीक्षक खुद व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुये नजर आये। उन्होने बताया की आने वाली बहनों को किसी तरह की दिक्क़त न हो इसके लिये ख़ास तैयारियां की गयी हैं।
What's Your Reaction?






