Aligarh News: चर्चित सास-दामाद पुलिस हिरासत में, आज बेटी की होनी थी शादी, पुलिस पूछताछ में सास ने बताई पूरी 'प्रेम- कहानी'

पुलिस द्वारा इनकी तलाश किये जाने के दौरान जैसे ही राहुल ने अपना मोबाइल ऑन किया, वैसे ही पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई। पुलिस की टीम आनन-फानन में अलीगढ़ से निकली और दोनों को गिरफ्ता...

Apr 17, 2025 - 00:23
 0  77
Aligarh News: चर्चित सास-दामाद पुलिस हिरासत में, आज बेटी की होनी थी शादी, पुलिस पूछताछ में सास ने बताई पूरी 'प्रेम- कहानी'

By INA News Aligarh.

अलीगढ़ में सास-दामाद की लव स्टोरी सुखियों में बनी हुई है। एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी और होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से दोनों को बरामद कर लिया। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि सास-दामाद अलीगढ़ से नेपाल सीमा कैसे पहुंचे? पुलिस की पूछताछ में बताया कि फरारी के दौरान दोनों कहां-कहां गए? बताया यह भी जा रहा है कि सास और दामाद ने खुद पुलिस थाने में जाकर सरेंडर किया है। होने वाले दामाद के साथ फरार होने वाली सास को पुलिस की टीम कई राज्यों में तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे थे। पुलिस को सफलता नहीं मिल रही थी।

सास अनीता उर्फ सपना देवी के साथ भागे दामाद राहुल ने पुलिस को बताया कि सास 6 अप्रैल को अलीगढ़ से निकलकर कासगंज पहुंची, जहां हम दोनों मिले। हम दोनों यहां से बस पकड़ी और बरेली पहुंच गए। इसके बाद हम बिहार के जिले मुजफ्फरपुर गए और वहां से नेपाल सीमा पर पहुंचे, जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल को राहुल की बारात जानी थी। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव मोहनपुरा से अपनी होने वाली सास को लेकर दामाद फरार हो गया था। छह अप्रैल से फरार चल रहे दामाद और सास दादों थाने में दोपहर करीब 2:00 बजे पहुंचे। खबर लिखे जाने तक थाना दादों पुलिस मडराक थाना पुलिस से संपर्क जुटा कर दोनों को उन्हें सौंपने की तैयारी कर रही है।

Also Click: अजब- गजब: खूबसूरत लडकी दिखा उसकी 'अधेड़ मां' से कराई शादी, छोड़ने पर रेप केस में फंसाने की दे रही धमकी

पुलिस द्वारा इनकी तलाश किये जाने के दौरान जैसे ही राहुल ने अपना मोबाइल ऑन किया, वैसे ही पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई। पुलिस की टीम आनन-फानन में अलीगढ़ से निकली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने थाने ले आकर दोनों से पूछताछ की। पुलिस हिरासत में दोनों ने अपने भागने और आत्मसमर्पण करने की कहानी बताई। सास सपना देवी ने दावा किया कि वह अब अपने परिवार से नाता तोड़कर दामाद राहुल के साथ जीवन बिताना चाहती हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा दिया है, जहां लोग इस रिश्ते को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अलीगढ़ के मडराक थाने क्षेत्र में 6 अप्रैल को सास-दामाद फरार हुए थे, जबकि फरार होने के 10 दिन बाद दामाद राहुल और सास की बेटी शिवानी की शादी होने वाली थी। इससे पहले मां ने खुद अपनी बेटी से उसका दूल्हा छीन लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला (सास) ने बताया कि आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था। उसने पति को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही यह भी कहा कि वह अब अपना जीवन राहुल के साथ ही बिताना चाहती है। महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल के साथ तय होने के बाद जब कभी राहुल का फोन आता था, तो वह राहुल से बात करती थी, इसी बात पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी।

Also Click: Lucknow News: अलीगंज व जानकीपुरम में 04 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील

इसके बाद पति भी गाली-गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था। दोनों ने बताया कि बिहार होते हुए नेपाल पहुंच गए थे। पुलिस उन्हें उत्तराखंड में तलाश करती रही। सपना की बेटी से राहुल की 16 अप्रैल यानी आज शादी होनी थी, लेकिन महिला शादी से पहले ही दामाद के साथ घर से नकदी, जेवरात लेकर गायब हो गई थी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।

वहीं, प्रेमी राहुल ने बताया कि अप्रैल में सपना अलीगढ़ से चलकर कासगंज पहुंची थी। जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। इसके बाद बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर पहुंचे। दो दिन पहले वहां मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हम लोगों के चर्चा हो रहे थे। इसी को देखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए। यहां से बस में बैठकर आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow