शिकायतों के निस्तारण के लिए गांवों में 08 अगस्त तक लगाये जायेगें कैम्प - अनुनय झा
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि तहसील सदर के ग्राम नीर, फरीदापुर, रामनगर, मझिया, कुईयां, अगौलीपुर, कार्रिंया,....
Hardoi: जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि तहसील सदर के ग्राम नीर, फरीदापुर, रामनगर, मझिया, कुईयां, अगौलीपुर, कार्रिंया, तहसील शाहाबाद के ग्राम खनिगंवा खुर्द, पचदेवरा, मझिगवां, नागामऊ, सेमरावां, मियांपुर, तहसील सण्डीला के ग्राम रायपुर जरौआ, गोड़वा, समोधा, पीपरगावं, बेरूआ, रैसों, लूमामऊ, तहसील सवायजपुर के ग्राम घोड़ीधर, भरखनी, अनंगपुर, बेहटाहारी, तहसील बिलग्राम के ग्राम अटवाअली, मर्दनपुर, सैंतियापुर, कोईलाई, रोशनपुर एवं बिरौरी की पोर्टल पर सर्वाधिक शिकायतें पायी गयी है और इन शिकायतों के निस्तारण के लिए इन गांवों में 05 से 08 अगस्त 2025 तक कैम्प लगाये जायेगें।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन गांवों जन शिकायतों के निस्तारण के लगाये जाने वाले कैम्प संबंधित तहसील के नायब तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किये जायेगें और कैम्प में दो सहायक विकास अधिकारी पंचायत, लेखपाल, सचिव तथा 01 बाबू व 01 कम्प्यूटर आपरेटर लैपटाप सहित उपस्थित रहेगें तथा कैम्प में शौचालय निर्माण, राशन वितरण, साफ-सफाई व्यवस्था की अनियमिता तथा गांव के छोटे-मोटे विवादों को उपस्थित अधिकारियों द्वारा सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जायेगा तथा अधोहस्ताक्षरी द्वारा 11 अगस्त 2025 को सभी कैम्पों में निस्तारित शिकायतों की समीक्षा की जायेगी जिसमें सभी संबंधित टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
Also Read- योगी सरकार ने प्रदेश की निराश्रित महिलाओं को दिया रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का तोहफा।
What's Your Reaction?