सीडीओ सान्या छाबड़ा ने लोधी कम्पोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता और सुविधाओं पर दिए सुधार के निर्देश। 

Hardoi News: विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता एवं उनमें आधार भूत सुविधाओं के निरीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा....

Aug 2, 2025 - 18:35
 0  34
सीडीओ सान्या छाबड़ा ने लोधी कम्पोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता और सुविधाओं पर दिए सुधार के निर्देश। 
सीडीओ सान्या छाबड़ा ने लोधी कम्पोजिट विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता और सुविधाओं पर दिए सुधार के निर्देश। 

Hardoi News: विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता एवं उनमें आधार भूत सुविधाओं के निरीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा कम्पोजिट विद्यालय लोधी विकास खण्ड अहिरोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर एवं कक्षों की साफ-सफाई,शौचालय का रख-रखाव का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर को परखने हेतु सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये अधिकतर बच्चों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।

विद्यालय में कुल 13 अध्यापक, शिक्षा मित्र व अनुदेश तैनात हैं जो सभी उपस्थित पाये गये। रसोईघर में निर्धारित मीनू के अनुसार सब्जीयुक्त दाल एवं चावल रसोईयों द्वारा बनाया जा रहा था। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रसोईयों को डेªस कोड में विद्यालय आने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में पंजीकृत 228 बच्चों के सापेक्ष उपस्थित 150 बच्चे उपस्थित पाये गये जबकि 13 अध्यापक तैनात हैं, अर्थात लगभग 12 बच्चों पर एक अध्यापक की तैनाती पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शैक्षिक स्तर अत्यंत ही उच्च होना चाहिए तथा लक्षित कक्षाओं के शत-प्रतिशत बच्चे निपुण होने चाहिए। इस हेतु बच्चों के शैक्षिक स्तर की मैपिंग कर उनके पाठन पाठन की अतिरिक्त व्यवस्था हेतु रेमीडियल क्लास संचालित करवाते हुए शैक्षिक स्तर सुधारा जाये। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी काा निर्देशित किया गया कि यह विद्यालय लखनऊ-हरदोई मुख्य मार्ग पर स्थित, अतएव खण्ड शिक्षा अधिकारी नियमित निरीक्षण कर, बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं अवस्थापना सुविधाओं को विकसित कराकर आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करायें ताकि  यह विद्यालय अन्य विद्यालयों के लिए उदाहरण बन सके।  विद्यालय भवन की पुताई गहरे नीले कलर में करायी है,जिसे सफेद रंग के साथ हरे व लाल पट्टी अर्थात विद्यालयों क लिए निर्धारित कलर कोड में कराये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिये गये।

 निरीक्षण के समय खण्ड शिक्षा अधिकारी, अहिरोरी उदयभान सिह यादव, डी0सी0,एम0डी0एम0  मयंक त्रिपाठी एवं इन्चार्ज प्रधानाध्यापक डालचन्द्र अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

Also Read- माटीकला के परम्परागत/प्रशिक्षित कारीगरों के बहुरेगें दिन - सुष्मिता सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।