Sambhal: मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, नई तहसील पर जमकर नारेबाजी।
मनरेगा का नाम और स्वरूप बदले जाने के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की के नेतृत्व में नई तहसील
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: मनरेगा का नाम और स्वरूप बदले जाने के विरोध में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की के नेतृत्व में नई तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोस्टर लेकर नारेबाजी की और सरकार के फैसले के खिलाफ रोष जताया। प्रदर्शन के दौरान “महात्मा गांधी अमर रहें”, “जिंदाबाद”, “नाम बदलती ये सरकार, ये देखो मोदी सरकार” और “जब तक सूरज-चांद रहेगा, महात्मा गांधी का नाम रहेगा” जैसे नारे गूंजते रहे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आरिफ तुर्की ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश सहित पूरे देश में मनरेगा के नाम परिवर्तन और स्वरूप में बदलाव के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विपक्ष से बिना किसी वार्ता और मशवरे के बिल पास कर दिया, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। आरिफ तुर्की ने कहा कि पहले राज्य सरकार मनरेगा में 90 प्रतिशत तक योगदान देती थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने केवल दिखावे के लिए 100 से 125 लोगों को रोजगार देने की गारंटी की बात कही है, जबकि बजट आधारित रोजगार व्यवस्था गरीब, किसान और मजदूरों के लिए घातक साबित होगी। सरकार यह कहकर पल्ला झाड़ सकती है कि बजट नहीं है, जिससे सबसे अधिक नुकसान जरूरतमंदों को होगा। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2005 में यूपीए सरकार ने मनरेगा को लागू किया था, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और सम्मान मिला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की और भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने तथा विपक्ष की अनदेखी करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष डी.के. वाल्मीकि, शहर अध्यक्ष शिवकुमार गौतम, महिला जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह, जयप्रकाश सहगल, रुखसान, सलमान तुर्की, कोस्तुभ रस्तोगी, रईस अहमद मसूदी, डॉ. मरगूब, राशिद हुसैन मसूदी, दाऊद पाशा, अंजार मंजूरी, शफीक सैफी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also Read- Lucknow : योगी सरकार जल्द लांच करेगी आयुष एप, घर बैठे मिलेंगी आयुष सुविधाएं
What's Your Reaction?