Deoband : पीएचसी में लाइन में लगे डिप्टी सीएम, मरीजों से जानी अस्पताल की व्यवस्थाएं

उपमुख्यमंत्री बृजेश सिंह का काफिला वापस लौटने के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देख उन्होंने काफिला रुकवा लिया और सीधे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुं

Jan 22, 2026 - 22:11
 0  20
Deoband : पीएचसी में लाइन में लगे डिप्टी सीएम, मरीजों से जानी अस्पताल की व्यवस्थाएं
Deoband : पीएचसी में लाइन में लगे डिप्टी सीएम, मरीजों से जानी अस्पताल की व्यवस्थाएं

  • परिसर में लगे पेड़ों के रखरखाव और सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर जताई नाराजगी
  • व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिया एक माह का समय

देवबंद। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक काफिला रुकवा कर जडौदा जट्ट में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। डिप्टी सीएम मरीजों की लाइन में लगे और उनसे बातचीत की। अस्पताल स्टॉफ को जानकारी हुई तो उनकी सांसें फूल गईं। परिसर में लगे पेड़ों के रखरखाव और सफाई व्यवस्था को लेकर डिप्टी सीएम ने खासी नाराजगी जताई और इन्हें दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को एक माह का समय दिया।उपमुख्यमंत्री बृजेश सिंह का काफिला वापस लौटने के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देख उन्होंने काफिला रुकवा लिया और सीधे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। बृजेश पाठक अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन में खड़े हो गए और मरीजों से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानने लगे। इससे अस्पताल अधिकारियों की सांस फूल गईं। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में सप्ताह में होने वाली जांचों का आंकड़ा मालूम किया तो कर्मचारी इसमें उलझ गए। एक कर्मचारी ने आंकड़ा दस बताया तो दूसरे ने उसे खारिज करते हुए 12 जांच होना बताया।

इसके बाद डिप्टी सीएम ने अलमारियां खोल दवाईयों का स्टॉक और रजिस्टर चेक किए। बृजेश पाठक जब अस्पताल परिसर में पहुंचे तो साफ सफाई और वहां लगे पेड़ों के रखरखाव में बरती गई लापरवाही पर उन्हें कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को एक माह का समय दिया। इस दौरान डीएम मनीष बंसल और सीएमओ प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Also Click : Moradabad : एमडीए की सख्त कार्रवाई- पाकबड़ा में दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बुलडोजर चला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow